दुर्ग, अगस्त 2023/ आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 एवं मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा द्वारा 22 अगस्त 2023 को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गयी। उक्त बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अरविन्द कुमार एक्का, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे उपस्थित रहे। बैठक के दौरान निर्वाचन कार्य की प्रगति के संबंध में समीक्षा की गयी। निर्वाचक / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अति संवेदनशील मानचित्रण (वलनरबिलिटी मैपिंग) तथा निर्वाचन के दौरान लॉ एंड ऑडर के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन कर बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान मतदान प्रतिशत में कमी के कारणों की पहचान कर स्वीप गतिविधियों के माध्मय से मतदान प्रतिशत बढ़ाने कहा गया। मतदान केन्द्रों में एएमएफ की सुविधा पूर्ण किये जाने व 18-19 वर्षु वर्ग के नवीन मतदाताओं के शत प्रतिशत पंजीयन करने को कहा गया। जिले में आयोग के निर्देशानुसार संचालित शत प्रतिशत पंजीयन एवं मतदान हेतु नववधु सम्मान की जानकारी ली गयी। विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान वाहनों की आवश्यकता के संबंध में चर्चा की गई तथा वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा गया। विधानसभा निर्वाचन हेतु आयोजित होने वाले प्रशिक्षणों के संबंध में जानकारी ली गयी तथा समयावधि में प्रशिक्षण कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। नवीन युवा मतदाताओं, वयोवृद्ध मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं तथा तृतीय लिंग मतदाताओं का निर्वाचन में शत प्रतिशत पंजीयन तथा मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए स्वीप कार्ययोजना के अंतर्गत नवाचार तथा इन समुदाय के लोगों को शामिल करते हुए कार्यक्रम आयोजित करने कहा गया।
संबंधित खबरें
राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं राष्ट्रीय बाल प्रदर्शनी का तृतीय दिवस
कलेक्टर श्री भोसकर ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रतिभागी बच्चों का किया उत्साहवर्धन अम्बिकापुर 17 अक्टूबर 2024/ sns/कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं राष्ट्रीय बाल प्रदर्शनी में भाग लिए हुए बच्चों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा और नवाचार की सराहना की और उन्हें उनकी […]
मुख्यमंत्री 19 फरवरी को बालोद और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल
रायपुर, 18 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 19 फरवरी, रविवार को बालोद और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 12 बजे राजधानी के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा बालोद जिले के ग्राम सोरर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री ग्राम सोरर में दोपहर […]
छत्तीसगढ़ में किसानों सहित सभी वर्गों में आई संपन्नता: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री से अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात छत्तीसगढ़ की किसान हितैषी नीतियों की सराहना मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनते ही हमने सबसे पहले किसानों के हित में महत्वपूर्ण फैसले किए। हमने किसानों की कर्ज माफी की। देश […]