पेंशनधारियों को 350 से बढ़कर मिलेगा 500 रुपए प्रतिमाह पेंशन
कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के काम काज की समीक्षा की
कलेक्टर ने सामाजिक सहायता के तहत 6 पेंशन योजना का लाभ से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश
कवर्धा, 24 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने समाज कल्याण विभाग की कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को दिए जाने वाले पेंशन के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने समाजिक सहायता के तहत 06 पेंशन योजनाओं का लाभ से हितग्राहियों को लाभन्वित करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित 06 पेंशन योजना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, निःशक्तजन पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजना संचालित किए जा रहे हैं। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती अभिलाषा पंडा ने बतया कि जिले में कुल 82 हजार 54 पेंशनधारी हितग्राही है। जिले के 99 प्रतिशत हितग्राहियों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है। समस्त पेंशन हितग्राहियों को माह जून 2023 तक की राशि का भुगतान किया गया है।
उपसंचालक श्रीमती अभिलाषा पंडा ने बतया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार सामाजिक सहायता कार्यक्रम अन्तर्गत् संचालित पेंशन योजनाओं की पेंशन राशि 350 रूपए प्रतिमाह में वृद्धि कर 01 जुलाई 2023 से राशि 500 रूपए प्रतिमाह की गई है। कबीरधाम जिले के कुल 82 हजार 852 पेंशनधारियों को माह जुलाई 2023 से बढ़ी हुई राशि 04 करोड़ 16 लाख रूपए पेंशन राशि का भुगतान किया जाएगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है 01 सप्ताह के भीतर भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार केन्द्रीय पेंशन योजना हितग्राहियों का मार्किंग, फ्लैगिंग करने के लिए विशेष अभियान चलाकर 25 अगस्त 2023 तक पूर्ण करने का निर्देश है। इस कार्य को विशेष अभियान चलाकर कार्य पूर्ण किया जा रहा है।