साइकिल मिलने पर छात्राओं में दिखी खुशी की लहर
कवर्धा, 24 अगस्त 2023। नगर में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कचहरी पारा में शासन की सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग की कक्षा नवमी की 111 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। साइकिल मिलने पर छात्राओं में खुशी की झलक दिखाई दे रही थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला विकास प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रानी ठाकुर ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को विद्यालय आने जाने की सुविधा प्रदान करना है ताकि वे पढ़ लिखकर अपने परिवार, समाज व देश का नाम रोशन कर सकें। साइकिल पाकर कक्षा नवमी की छात्राएं तथा उनके पालकों ने प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय के प्राचार्य श्री आर एस धुर्वे ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए नियमित रूप से विद्यालय में अध्ययन के लिए उपस्थित होने कहा।उन्होंने कहा कि सायकल मिलने से आने जाने में सुविधा के साथ समय की भी बचत होगी। कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती महिमा गुप्ता, पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन एवं विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता श्री प्रमोद कुमार शुक्ला सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।