छत्तीसगढ़

शासन की योजनाओं से अनुसूचित जाति वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें – के. पी. खाण्डे

अपराध पर अंकुश लगाना और पीड़ितों को न्याय दिलाना आयोग की पहली प्राथमिकता

मुंगेली, अगस्त 2023// छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री के. पी. खाण्डे ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर अनुसूचित जाति वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को पात्रतानुसार लाभ दिलाएं। कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं होना चहिए। आयोग के अध्यक्ष श्री खांडे ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग एक संवैधानिक संस्था है। अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा के साथ ही इस वर्ग के साथ होने वाले अन्याय पर अंकुश लगाना और पीड़ितों को न्याय दिलाना आयोग की प्राथमिकताओं में है। आयोग विशेष न्यायालय के रूप में कार्य करती है और आयोग की अनुशंसा को मानने की बाध्यता है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ कार्यालयों में भेदभावपूर्वक व्यवहार नहीं होना चाहिए। अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री खाण्डे ने विभागवार शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों की संख्या और पुलिस विभाग द्वारा अजा वर्ग के प्रताड़ना से संबंधित दर्ज प्रकरण और पीड़ितों को नियमानुसार मुआवजा राशि का वितरण आदि की जानकारी ली। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को आपसी समन्वय स्थापित कर अनुसूचित जाति वर्ग के पीड़ितो को समय पर न्याय दिलाने की बात कही।
डिप्टी कलेक्टर एवं आदिवासी विकास विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त श्री अजय शतरंज ने बताया कि जिले में अनुसूचित जाति प्री एवं पोस्ट मेट्रिक के 20 छात्रावास संचालित है। वर्ष 2022-23 में पोस्ट मेट्रिक में अनुसूचित जाति वर्ग के 2801 छात्रों और राज्य से बाहर अध्ययनरत 09 छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधियानियम अंतर्गत जिले में 64801 अजा राशन कार्ड है। अनुसूचित जाति के 6722 लोगों को वृद्धा पेंशन, 1292 को विधवा पेंशन, 368 को निशक्तजन पेंशन, 4305 को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 2115 को सुखद सहारा पेंशन तथा 6123 लोगों को मुख्यमंत्री पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। अंत्योदय स्वरोजगार योजना अंतर्गत 379 प्रकरण स्वीकृत किए गए है। इसी तरह अन्य विभागों से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। बैठक के समापन में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयोग के सचिव बी.एल बंजारे, श्री डी. एस. पात्रे, श्री चेतन चंदेल, आर के पाटले, राजीव युवा मितान क्लब मुंगेली के अध्यक्ष श्री दुर्गा बघेल और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *