छत्तीसगढ़

जिला कोषालय अधिकारी डाॅ. पाठक के स्थानांतरण होने पर दी गई विदाई

नवपदस्थ जिला कोषालय अधिकारी श्री पाण्डेय का किया स्वागत

मुंगेली, अगस्त 2023//  जिला कोषालय अधिकारी डाॅ. रूपेश कुमार पाठक के जांजगीर-चांपा जिला में स्थानांतरित होने पर आज कोषालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने विदाई सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हे विदाई दी तथा जिले में नवपदस्थ जिला कोषालय अधिकारी श्री महेन्द्र कुमार पाण्डेय को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी श्री पाठक को उनकी नई पदस्थापना के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और नवपदस्थ अधिकारी श्री पाण्डेय का स्वागत किया। अधिकारियों ने कहा कि श्री पाठक की पहचान जिले में कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में रही है। 

                       श्री पाठक ने अपने 05 वर्षो के कार्यकाल के अनुभव को साझा करते हुए विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समापन में श्री पाठक को विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक श्री अशोक सोनी, सहायक कोषालय अधिकारी श्री चन्द्रशेखर साहू, तरला निरूटी, भरतलाल सूर्यवंशी, विजय कुमार, कौशल प्रसाद जगत, भानुप्रताप धु्रव, अम्बे सिंह, विकास सिंह, दीपक यादव, धनसिंह ठाकुर, मनहरन साहू सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *