पीएटी एवं पीव्हीपीटी 2023 की प्रावीण्य सूची के अनुसार ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
जगदलपुर 25 अगस्त 2023/ दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत संचालित चार वेटनरी पॉलीटेक्निक जगदलपुर, महासमुन्द, राजनांदगांव एवं सूरजपुर में डिप्लोमा इन एनिमल हसबेन्ड्री पाठ्यक्रम तथा मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक राजपुर, धमधा में डिप्लोमा इन फिशरीज साइंस के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु व्यापम द्वारा आयोजित पीएटी एवं पीव्हीपीटी 2023 की प्रावीण्य सूची अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी 10 ़2 कक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन पत्र 07 सितम्बर 2023 तक आमंत्रित किया गया है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन, विस्तृत शैक्षणिक योग्यता, आयु एवं अनिवार्य अर्हताएं प्रत्येक श्रेणी एवं वर्ग में उपलब्ध सीटों की संख्या, फीस इत्यादि प्रवेश नियमों के साथ विस्तृत जानकारी ी http://cgkvmis.cg.nic.in एवं विश्वविद्यालय की वेबसाइट ूूू www.cgkv.ac.in पर उपलब्ध है। इसके लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। प्राचार्य वेटनरी पॉलिटेक्निक जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में व्यापम द्वारा आयोजित पीएटी एवं पीव्हीपीटी 2023 के प्रावीण्य सूची के आधार पर प्रवेश हेतु ऑनलाईन काउंसिलिंग की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.cgkv.ac.in तथा http://cgkvmis.cg.nic.in में प्रकाशित की जायेगी। अतएव आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाईट का निरंतर अवलोकन करते रहें, चूंकि इसके पश्चात समस्त सूचनाएं वेबसाइट पर ही प्रकाशित की जायेगी।