अम्बिकापुर 25 अगस्त 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार के द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान विभिन्न विभिन्न गतिविधियों के लिए अधिकारियों को नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेन पॉवर मैनेजमेंट हेतु जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कुमार कवंर को नोडल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुहे एवं सहायक परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। ट्रैनिंग एवं मीटिंग मैंनेजमेंट हेतु अपर कलेक्टर श्री टीसी अग्रवाल को नोडल, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जेआर प्रधान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुहे एवं जिला परियोजना समन्वयक श्री रवि शंकर तिवारी को सहायक नोडल अधिकारी, मटेरियल मैनेजमेंट हेतु आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री डीपी नागेश को नोडल एवं जिला परियोजना प्रशासक श्री विजय श्रीवास्त को सहायक नोडल, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री डीसी उइके एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सीएल देवांगन को सहायक नोडल, कम्प्यूटराइज्ड, सायबर एवं आईटी हेतु दूरसंचार जिला सूचना एवं प्रबंधक श्री जियाउर रहमान को नोडल, जिला ई-प्रबंधक श्री वैभव सिंह को सहायक नोडल, स्वीप हेतु जिला पंचायत सीईओ को नोडल, साक्षरता मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता एवं पंचायत के उप संचालक श्री यशपाल प्रेक्षा को सहायक नोडल, लॉ आर्डर एवं सिक्युरिटी हेतु अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल और एसडीएम अम्बिकापुर/सीतापुर/लुण्ड्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को सहायक नोडल अधिकारी, ईव्हीएम मैनेजमेंट हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री फागेश सिन्हा को नोडल, जिला कोषालय एवं सहायक कोषालय अधिकारी को सहायक नोडल, एमसीसी हेतु अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं अतिरिक्त पुलि अधीक्षक को नोडल, एसडीएम अम्बिकापुर/सीतापुर/लुण्ड्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार एवं समस्त थाना प्रभारी को सहायक नोडल, बैलट पेपर एवं पोस्टर हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री फागेश सिन्हा को नोडल, जिला कोषालय अधिकारी, दूरसंचार प्रबंधक श्री जियाउर रहमान, ई-प्रबंधक श्री वैभव सिंह को सहायक नोडल, मीडिया हेतु जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कुमार कवंर को नोडल एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी सुश्री संगीता लकड़ा को सहायक नोडल, कम्यूनिकेशन प्लॉन हेतु जिला पंचायत सीईओ को नोडल एवं पंचायत उप संचालक श्री यशपाल प्रेक्षा को सहायक नोडल, इलेट्रोरल रोल्स हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री जेआर शतरंज को नोडल, समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को सहायक नोडल, कंपलेंट निवारण एवं वोटर हेल्पलाईन हेतु अपर कलेक्टर श्री टीसी अग्रवाल को नोडल, समाज कल्याण के उप संचालक श्री डीके राय एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री नवनीत तिवारी को सहायक नोडल, माईक्रो आब्जर्वर एवं वेब कॉस्टिंग हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री फागेश सिन्हा को नोडल, दूर संचार जिला सूचना प्रबंधक श्री जियाउर रहमान, ई-प्रबंधक श्री वैभव सिंह, लीड बैंक मैनेजर, जिला परियोजना अधिकारी श्री विकास गुप्ता, सांख्यिकी अधिकारी श्री लोकेश त्रिपाठी को सहायक नोडल तथा वीवीटी एवं वीएसटी हेतु सांख्यिकी अधिकारी श्री लोकेश त्रिपाठी एवं जिला परियोजना अधिकारी श्री विकास गुप्ता को नोडल एवं दूर संचार जिला सूचना एवं प्रबंधक श्री जियाउर रहमान को सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।