प्रशिक्षण के लिए वाट्सअप नंबर 8656919787ए 7974942078 में भी होगा पंजीयन
रायगढ़ और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सिर्फ ग्रामीण भाग ले सकते हैं प्रशिक्षण में
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 अगस्त 2023/राज्य शासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं के लिए स्वरोजगार स्थापना के उद्देश्य से आरसेटी रायगढ़ के द्वारा पूर्णतः निशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वह प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार कर सकें। साथ ही साथ गांव के 18 से 35 वर्ष के महिला पुरुष बेरोजगार युवा भी इस प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) रायगढ़ में जिला रायगढ़ और सारंगढ़ बिलाईगढ़ के गांवों के लोगों को सितंबर से अक्टूबर 2023 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें प्रशिक्षण, रहना, खाना, ड्रेस, कॉपी किताब सभी पूर्णतःनिशुल्क है। 35 प्रतिभागी सभी कोर्स में शामिल हो सकते हैं। कोर्स शुरुआत होने के एक दिन पूर्व तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। प्रशिक्षण के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, उम्र निर्धारण प्रमाण पत्र, किसी स्व सहायता समूह से यदि जुड़े हैं तो समूह की बैठक पंजी का मुख्य पेज, अंकसूची आदि की छायाप्रति और पांच रंगीन पासपोर्ट फोटो जमा करना होगा।
इसमें कोर्स. अचार पापड़ एवं मसाला पाउडर निर्माण 4 सितंबर से 10 सितंबर, मोबाइल (सेलफोन) सर्विसिंग एवं रिपेयरिंग 5 सितंबर से 4 अक्टूबर, पेपर कवर, लिफाफा एवं फाइल निर्माण 14 सितंबर से 23 सितंबर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण 25 सितंबर से 7 अक्टूबर, पेपर कवर, लिफाफा एवं फाइल निर्माण 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर और जिला रायगढ़ और सारंगढ़ बिलाईगढ़ के रीपा गौठानो में मधुमक्खी पालन 12 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2023 तक का प्रशिक्षण निर्धारित है। प्रशिक्षण में दोनों जिले के सिर्फ गांवों के 18 से 45 वर्ष के बेरोजगार, बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवा, इच्छुक महिला, पुरुष, समूह, भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण लेने के लिए पता ‘‘भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान परिसर टीवी टॉवर रोड़ क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केंद्र के पीछे छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ छ.ग.
496001ष् पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से या व्हाट्सप्प नम्बर 8656919787ए7974942078 में व्हाट्सप्प करके पंजीयन करा सकते हैं। सारंगढ़, बरमकेला, सरिया, भटगांव, बिलाईगढ़ ‘‘नगरपालिका, नगर पंचायत’’ आदि के शहरी निवासियों को इस प्रशिक्षण में शामिल नही किए जाएंगे।
एक माह का मोबाइल सेलफोन सर्विसिंग एवं रिपेयरिंग कोर्स
बाजार के प्रचलन के मद्देनजर मोबाइल सेलफोन सर्विसिंग एवं रिपेयरिंग का कोर्स युवाओं के लिए आकर्षण का कोर्स है। प्रशिक्षण के बाद गांव गांव तक इसमें रोजगार की संभावना है