छत्तीसगढ़

29 अगस्त से 29 सितम्बर 2023 तक होगा शिशु संरक्षण माह का आयोजन

जिले के 01 लाख 73 हजार से अधिक बच्चों को दी जाएगी विटामिन ए और आयरन फोलिक एसिड सिरप की खुराक

जगदलपुर 28 अगस्त 2023/ जिले में में शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य संवर्धन हेतु शिशु संरक्षण माह 29 अगस्त से 29 सितम्बर 2023 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को विलेज हेल्थ सेनीटेशन एण्ड न्युट्रीशन डे एवं अरबन हेल्थ सेनीटेशन एण्ड न्यूट्रीशन डे के माध्यम से एसएसएम की सेवाओं की प्रदायगी की जायेगी। इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में शिशु संरक्षण माह के सुचारू आयोजन के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। जिसके तहत लक्षित बच्चों एवं माताओं को सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की प्रमुख भूमिका होगी।

 सीएमएचओ डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि शिशु संरक्षण माह के दौरान लक्षित बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जायेगी, विटामिन ए सूक्ष्म पोषक तत्व है जिसकी कमी से रतौंधी होती है, जो कि केवल विटामिन ए से ठीक होता है एवं शरीर की वृद्धि एवं रोग प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाता है। 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को 06 माह के अन्तराल में कुल 09 डोज दिया जाना है। इसके साथ ही सभी गर्भवती माताओं एवं शिशुओं तिथि के अनुसार टीकाकरण किया जायेगा, साथ ही उन हितग्राही जो नियमित टीकाकरण से छुटे हुए हैं उन्हें कव्हर किया जायेगा। इस दौरान जन्म के 24 घण्टे के भीतर दी जाने वाली डोज वैक्सीन हेपेटाइटिस बी और पोलियो भी सुलभ करायी जाएगी। वहीं 06 माह से 05 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को आयरन फोलिक एसिड सिरप की 20 मिलीग्राम की मात्रा सप्ताह में दो  दिन दिया जाना है, जो कि बच्चों को एनीमिया होने से रोकता है, एवं एनीमिया से ग्रसित बच्चों को मानसिक एवं शारीरिक विकलांगता से रोकती है। शिशु संरक्षण माह आयोजन के दौरान गर्भवती जांच एवं देखभाल सभी गर्भवती माताओं को इस दौरान एएनसी चेकअप की जाएगी एवं आवश्यकतानुसार उपचार एवं सलाह दी जावेगी। इसके साथ ही शिशु संरक्षण माह के दौरान गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को जांच कर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराया जाएगा। इस हेतु सभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला एवं बाल विकास और स्कूल शिक्षा विभाग के साथ समन्वय कर पहल किया जा रहा है। उक्त शिशु संरक्षण माह के दौरान विटामिन ए की खुराक से 88 हजार 242 हितग्राहियों को लाभान्वित करने तथा 85 हजार 324 बच्चों को आयरन फोलिक एसिड सिरप से लाभांवित करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *