छत्तीसगढ़

प्रशिक्षक की सेवाएं देने हेतु दक्ष खिलाड़ियों से 05 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

जगदलपुर 28 अगस्त 2023/ जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा जिला बस्तर के अन्तर्गत रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण सितम्बर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाना है। उक्त प्रशिक्षण अन्तर्गत जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शालाओं में 90 दिवस अवधि तक आयोजित होगा। अतः उक्त प्रशिक्षण सेवाएं देने हेतु जुडो, कराटे ताईक्वाडो, किक बॉक्सिंग, मार्शल आर्ट विधाओं में दक्ष खिलाड़ी और प्रशिक्षक अपने उक्त संबंधित समस्त दस्तावेजों के साथ कलेक्टेªट प्रागण में स्थित संयुक्त जिला कार्यालय भवन के द्वितीय तल कक्ष क्रमांक एस-43 में जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा राजीव गांधी शिक्षा मिशन कार्यालय जगदलपुर जिला बस्तर में कार्यालयीन समय व कार्य दिवस में 05 सितम्बर 2023 तक सहमती पत्र सहित आवेदन एवं प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *