मुंगेली 28 अगस्त 2023// जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आज से आगाज हो गया है। जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय खेल के प्रथम दिन आज खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। खिलाड़ियों ने कबड्डी और खो-खो में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शुभारंभ के अवसर पर छत्तीसगढ़ ऊर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य श्री एजाज खोखर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, गणमान्य नागरिक श्री राकेश पात्रे एवं श्री रामकुमार साहू ने पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की बात कही। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, उप संचालक (पंचायत) सुश्री भूमिका देसाई सहित संबंधित विभाग के अधिकारी बड़ी संख्या में खेलप्रेमी एवं दर्शकगण मौजूद थे।
बता दें कि कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 28 से 31 अगस्त तक जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का आयोजन किया जा रहा है, जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। आज प्रथम दिन कबड्डी और खो-खो खेल का आयोजन किया गया। 29 अगस्त को गिल्ली-डंडा, पिट्ठुल, सांखली, लंगड़ी, रस्साकसी और बांटी खेल तथा तीसरे दिन 31 अगस्त को 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी, भौंरा, कुश्ती और रस्सीकूद का आयोजन किया जाएगा तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।