सड़क में विचरण करने वाले आवारा मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखने के निर्देश
मवेशियों के मालिक को अपने घर पर बांधकर रखने हेतु की गई अपील-जिला पंचायत सीईओ
जिला पंचायत सीईओ ने की कामकाज की समीक्षा
बलौदाबाजार,28 अगस्त 2023/
कलेक्टर श्री चंदन कुमार के निर्देश पर मुख्य कार्यक्रम अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की कामकाज की विस्तृत समीक्षा की है। उन्होंने बैठक में गोधन संरक्षण किए जाने हेतु जिले में मुख्य मार्गो में विचरण करने वाले लावारिस मवेशियों के गले पर स्व सहायता समूह से निर्मित रेडियम का पट्टी लगाने के निर्देश पशुपालन विभाग एवं जनपद पंचायत सीईओ को दिए है। निश्चित रूप से यह जिले का सराहनीय कार्य है इससे मुख्य मार्ग में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। अभी तक जिले में लगभग 7 सौ रेडियम बेल्ट लगा चुके है जिसमे और अधिक से अधिक बैल्ट लगाने कहा है। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री आवास के लाभांवित हितग्राहियों को आवास पूर्ण करने हेतु प्रधानमंत्री आवास के समस्त आवास प्रभारी एवं महात्मा गांधी महात्मा गांधी नरेगा के तकनीकी सहायकों को जिला पंचायत ने दो टूक कहा कि हितग्राही मुलाकात कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जावेगी। महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत आदर्श आचार संहिता को देखते हुए सभी ग्राम पंचायत में पर्याप्त मात्रा में मजदूरी मूलक कार्य का प्राक्कलन स्वीकृति हेतु अभिलंब जिला पंचायत को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।महात्मा गांधी नरेगा योजना से जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य तथा आजीविका संवर्धन हेतु कृषि से संबंधित कार्य का प्रस्ताव प्रमुखता से बनाए जाएं और उससे होने वाले लाभ के बारे में हितग्राहियों को अवगत कराया। इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत गांव में निर्मित कचरा कलेक्शन सेंटर के साथ-साथ सामुदायिक शौचालय के उपयोग पर जोड़ दी गई है निश्चित रूप से इस प्रयास से जिले में एक नया स्वच्छता का वातावरण निर्मित होगा। स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत हितग्राहियों के निजी भूमि पर नाटक टैंक निर्माण और रिचार्ज पीठ किस विकृति महात्मा गांधी नरेगा योजना से दी गई है जिसको अभिलंब पूर्ण करने के निर्देश जिले के सभी तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को दिए गए हैं।
बिहान योजना अंतर्गत ग्रामीण परिवेश में स्थित सभी महिलाओं को योजनाओं का भरपूर लाभ मिले कोई भी परिवार समूह में जुड़ने से वंचित न रहे इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के साथ-साथ बिहान योजना से जुड़े हुए सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।ग्राम पंचायत में पूर्ण होने वाले कार्यों का द्वितीय एवं अंतिम किस्त हेतु मांग पत्र समय सीमा के भीतर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए निर्देश मूल्यांकन एवं सत्यापन कार्य में लापरवाही उचित नहीं है इसमें ग्रामीण यंत्र की सेवा विभाग के अनुभाग्य अधिकारी ग्रामीण यंत्री की सेवा उप अभियंता के साथ-साथ समस्त तकनीकी सहायकों को निर्देशित किया गया कि पूर्ण कार्यों का मूल्यांकन पश्चात सत्यापन करते हुए मांग पत्र जिला पंचायत कार्यालय को उपलब्ध करावे साथ ही प्रत्येक कार्य का जनपद पंचायत स्तर पर बारीकी से समीक्षा किया जाए।
उक्त बैठक में कसडोल प्रभारी सीईओ नम्रता चौबे, प्रभारी उपसंचालक पंचायत सुरेश कंवर,मनरेगा पीओ केके साहू सहित समस्त जनपद पंचायत सीईओ एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।