छत्तीसगढ़

01 से 07 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह व 08 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस  का होगा आयोजन

अंबिकापुर 29 अगस्त 2023/ जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव ने बताया है कि सभी के लिए शिक्षा पर केन्द्रित योजना उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (एनआईएलपी) को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरुप वित्त वर्ष 2022-27 के दौरान क्रियान्वयन के लिये भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पांच घटक है, जिसमें बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावसायिक कौशल और सतत शिक्षा शामिल है। प्रदेश में उक्त कार्यक्रम में जनभागीदारी सुनिश्चित किए जाने एवं वातावरण निर्माण हेतु 01 से 07 सितम्बर 2023 तक साक्षरता सप्ताह तथा 8 सितम्बर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (ILD) का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर लाइवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर के सभागार में समय 11.00 बजे से उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम पर केन्द्रित जागरुकता, कार्यशाला,  सम्मेलन या सेमीनार एवं साक्षरता संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाना है। उन्होंने पत्र जारी कर सर्वसम्बन्धितो को राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम के लिए विशेष रणनीति तैयार कर सभी वर्गों की इसमें सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराए जाने का आग्रह किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 सितंबर को साक्षरता दिवस के शुरुवाती दिन उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम पर केंद्रित जागरूकता, कार्यशाला, सम्मेलन, सेमीनार का जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजन, शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत  नारा लेखन, 2 सितंबर को साक्षरता संगोष्ठी एवं परिचर्चा आयोजित की जाएगी जिसमें नव भारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास जिला,ब्लाक, नगर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर साहित्यकार, लेखक, पत्रकार, अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, शासकीय, अशासकीय व्यक्ति भागीदार होंगे, 3 सितंबर को शैक्षणिक संस्थानों में साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत गीत, नृत्य, पेंटिंग, चित्रकला, मेहंदी एवं रंगोली का आयोजन, 4 सितंबर को महिला साक्षरता पर केंद्रित कार्यक्रम में संगोष्ठी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह, मितानिन द्वारा महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर चर्चा, लोकगीत, लोक परंपरा पर चर्चा एवं पारंपरिक खेलों का आयोजन, 5 अगस्त को महाविद्यालय व विद्यालयीन छात्र-छात्राओं हेतु भाषण निबंध, पोस्टर इत्यादि  प्रतियोगिता अशिक्षित पलकों को बुनियादी साक्षरता एवं ज्ञान की आवश्यकता, डिजिटल साक्षरता का उपयोग, वर्तमान समय में वित्तीय साक्षरता, सबके लिए शिक्षा, विधिक साक्षरता, चुनावी साक्षरता, कौशल विकास एवम जीवन कौशल का आयोजन, 6 सितंबर को एनआईएलपी के शिक्षार्थियों के लिए चित्र देखो और लिखो कार्यक्रम का आयोजन, 7 सितंबर को पंचायत राज संस्थाओं को शामिल करते हुए ग्राम पंचायत में बैठकें, 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन जिसमें शैक्षणिक संस्थानों में साक्षरता रैली की जाएगी। साक्षरता सप्ताह का उद्देश्य सभी वर्गों का ध्यान ना भारत साक्षरता कार्यक्रम की ओर केंद्रित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *