गौरेला पेंड्रा मरवाही, 29 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज कलेक्ट्रेट के अरपासभा में जिला खनिज न्यास के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने डीएमएफ मद से स्वीकृत हुए कार्यो की विभागवार समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जिले में विगत 4 वित्तीय वर्षों के दौरान 612 अपूर्ण कार्य है जिसके लिए 44 करोड़ 40 लाख 60 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इन कार्यों के लिए 21 करोड़ 59 लाख रूपए जारी कर दिया गया है।
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में आगमी विधान सभा आम निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए निर्माणाधीन कार्यो को पूर्ण करने और पूर्ण हो चुके कार्यों का 15 दिवस के भीतर यूसी-सीसी जारी करने के निर्देश विभाग प्रमुखों को दिए। इसके साथ ही जिन कार्यो के पूर्ण होेने के पश्चात आबंटित राशि शेष बच गयी है उसे वापस करने कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) श्री के पी तेंदुलकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा, पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ व्ही के पटेल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल परिहार, तीनों जनपद सीईओ सहित संबंधित निर्माण विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।