छत्तीसगढ़

किलकारी नि:शुल्क मोबाइल एम हेल्थ सेवा से गर्भवती माताएं हो रही लाभान्वित

राजनांदगांव 29 अगस्त 2023। किलकारी मोबाइल सेवा गर्भवती माताओं के लिए एक सखी के समान है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित नि:शुल्क किलकारी एम हेल्थ सेवा सेवा है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में संचालित किलकारी सेवा अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह पंजीकृत गर्भवती माता के मोबाईल पर गर्भावस्था की सही और सटीक जानकारी मिलती है। इस हेतु सभी गर्भावस्था का पंजीकरण प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य पोर्टल में दर्ज किया जा रहा है, जिससे उन्हें किलकारी सेवा से प्रत्येक सप्ताह संदेश प्राप्त होगा। गर्भावस्था की दूसरी तिमाही से लेकर बच्चों के 1 वर्ष तक का होने तक सीधे दर्ज मोबाइल फोन पर मुक्त साप्ताहिक समय उपयुक्त 72 ऑडियो संदेश भेजता है। किलकारी सेवा चालू करने हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास अपना गर्भावस्था का पंजीयन कराकर सही मोबाइल नंबर दर्ज कराएं, मोबाइल नंबर ना होने की स्थिति में परिवार के निकट सदस्य का मोबाइल नंबर दे सकते हैं। इसमें प्रत्येक सप्ताह गर्भावस्था व शिशु टीकाकरण तथा स्वास्थ्य संबंधी सही और सटीक जानकारी मोबाइल पर मिलने लगेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार बसोड़ ने बताया कि किलकारी सेवा प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण एम हेल्थ नि:शुल्क सेवा है, जिसमें आईवीआर के माध्यम से डॉक्टर अनीता से 0124 458800 नंबर से संदेश प्राप्त होगा। यदि किसी कारणवश कॉल रिसीव नहीं कर पाए तो अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 14423 नंबर पर कॉल कर संदेश प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा पूर्णता नि:शुल्क सेवा है। जिसके अंतर्गत समस्त प्रकार की परिवार नियोजन, प्रजनन, माता एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता के संदेश प्राप्त होते हैं। जिससे माता और नवजात शिशु दोनों के स्वास्थ्य संबंधी संपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है। किलकारी उपयोगकर्ता द्वारा इस नि:शुल्क सेवा को बहुत सफल और इसकी उपयोगिता विगत दिनों किलकारी कार्यशाला में अपने अनुभव साझा कर बताया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा ने सभी गर्भवती माता को किलकारी एम हेल्थ नि:शुल्क सेवा का लाभ लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *