छत्तीसगढ़

‘‘दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना’’: शामकली की आर्थिक रूप से सशक्त होने की राह हुई आसान

मुंगेली, अगस्त 2023//दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना’ के तहत मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम अमलीडीह की शामकली साहू को 01 लाख रूपए की अनुदान सहायता राशि का चेक मिलने से आर्थिक रूप से सशक्त होने की राह आसान हो गई। अब शामकली साहू ई-रिक्शा चलाकर बेहतर जीवन यापन कर सकेगी। कलेक्टर श्री राहुल देव और छत्तीसगढ़ भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के सदस्य श्री श्याम जायसवाल ने श्रम विभाग की दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना के तहत शामकली साहू को 01 लाख रूपए का चेक प्रदान किया। साथ ही उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आर्थिक रूप से सशक्त बनने प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर से चर्चा के दौरान शामकली साहू ने बताया कि बिलासपुर में ई-रिक्शा की उपयोगिता को देखते हुए उनके भी मन में ई-रिक्शा चलाने का विचार आया। इसके बाद उन्होंने संबंधित विभाग से जानकारी प्राप्त की और ई-रिक्शा योजना के तहत आवेदन प्रस्तुत किया। उक्त योजना के तहत आज उन्हें 01 लाख रूपए का चेक प्राप्त हुआ है, जिससे वह काफी खुश है। ई-रिक्शा के जरिए अब वह अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर सकेगी। श्रम पदाधिकारी डाॅ. के. के. सिंह ने बताया कि दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना के तहत पंजीकृत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के 18 वर्ष से 50 वर्ष के नागरिकों को पात्रतानुसार 01 लाख रूपए की अनुदान सहायता राशि देने का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *