दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की समय-सीमा अब 11 सितंबर तक
02 एवं 03 सितम्बर को सभी मतदान केंद्रों पर होगा विशेष शिविरों का आयोजन
बीजापुर 31 अगस्त 2023- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 में दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त को बढ़ाकर अब 11 सितम्बर 2023 सोमवार तक किया गया है। अब निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने सहित मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन और लिंग, आयु, पता इत्यादि संशोधन का कार्य उक्त नियत तिथि तक किया जाएगा।
इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर द्वारा सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को परिपत्र जारी कर दिया गया है। परिपत्र में कहा गया है कि अब राज्य के सभी मतदान केन्द्रों में 02 सितंबर शनिवार एवं 03 सितंबर रविवार को पूर्व की भांति विशेष शिविर का आयोजन भी किया जावे। उक्त शिविर तिथियों पर सम्बंधित मतदान केन्द्रों के लिये नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी, अभिहित अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में कार्यालयीन निर्धारित समयावधि में अनिवार्यतः आवश्यक फार्मों के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया जावे। निर्धारित तिथि 11 सितम्बर 2023 तक प्राप्त दावा.आपत्तियों का निराकरण 28 सितम्बर 2023 तक किया जाकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पूर्व की भांति 04 अक्टूबर 2023 को किया जावेगा।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बीजापुर में काउंसलिंग 31 अगस्त से 06 सितम्बर 2023 तक
मेरिट सूची में दर्शित छात्र-छात्राएं उक्त तिथि तक उपस्थित नहीं होने पर प्रतीक्षा सूची से छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा काउंसलिंग
बीजापुर 31 अगस्त 2023- 28 अगस्त 2023 के तहत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया था। उक्त प्रेस विज्ञप्ति को आंशिक कारणों से निरस्त किया गया है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भैरमगढ़, बीजापुर, उसूर एवं भोपालपटनम के लिए सत्र 2023-24 में कक्षा 6वीं हेतु प्रवेश परीक्षा 23 अप्रैल 2023 को ब्लाक मुख्यालयों में आयोजित किया गया था। उत्तर पुस्तिकाओं के परीक्षण उपरांत राज्य मुख्यालय से प्राप्त जिलेवार मेरिट सूची में दर्शित छात्र-छात्राओं का विद्यालय चयन हेतु जिला स्तर पर काउंसलिंग 31 अगस्त 2023 से 06 सितम्बर 2023 तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बीजापुर (एजुकेशन सिटी) में किया जाएगा। मेरिट सूची में दर्शित छात्र-छात्राएं 06 सितम्बर 2023 तक उपस्थित नहीं होने की स्थिति मे प्रतीक्षा सूची से छात्रों को काउंसलिंग दिया जाएगा।शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ
29 अगस्त 2023 से 29 सितंबर 2023 तक हर मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा कार्यक्र
बीजापुर 31 अगस्त 2023- 29 अगस्त को शिशु संरक्षण माह 2023 का जिला स्तरीय सुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम के द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम 29 अगस्त 2023 से 29 सितंबर 2023 तक हर मंगलवार एवं शुक्रवार को वीएचएसएनडी सत्र के साथ सत्र के साथ किया जाएगा जिसमें 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की सिरप एवं 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन एवं फोलिक एसिड की सिरप पिलाई जानी है। इस मौके पर उद्घाटन समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय रामटेके, सिविल सर्जन डॉ वाय के ध्रुव, डॉ रत्ना, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मंगेश एवं डॉ नेहा, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार, जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर बीजापुर, जोनल कोऑर्डिनेटर न्यूट्रीशन इंटरनेशनल, पिरामल से श्री भारत साहू, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, मितानिन प्रशिक्षक मितानिन प्रोग्राम एवं मितानिन उपस्थित रहे।