छत्तीसगढ़

आपदा पीड़ित 15 परिवारों को 60 लाख की आर्थिक सहायता

बलौदाबाजार,31 अगस्त 2023/प्राकृतिक आपदा से मृत 15 लोगों के निकट परिजनों के लिए 60 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। प्रत्येक व्यक्ति के लिए 4-4 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर चंदन कुमार ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत 29 अगस्त 2023 को ये स्वीकृतियां प्रदान की हैं। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राहियों में प्रीति सोनवानी पति स्व. तिलक निवासी ग्राम सोनपुरी तहसील बलौदाबाजार, पुनिताबाई पतिस्व. गुहादास, निवासी ग्राम ठेलकी, तहसील पलारी, बलदाउ पति राजाराम साहू, निवासी ग्राम घिरघोल, तहसील पलारी, बेनीराम पिता आनंदराम वर्मा, निवासी ग्राम पठारीडीह, तहसील पलारी, हिरादास पिता लेड़गुराम जांगड़े, निवासी ग्राम अमेरा, तहसील पलारी, नेपाल सायतोड़े पिता संतकुमार निवासी ग्राम कोसमंदी, तहसील पलारी, मुकेश वर्मा पिता तुकाराम वर्मा, निवासी ग्राम कोसमंदी, तहसील पलारी, मिलापाबाई पति स्व. रामखिलावन, निवासी ग्राम पैसर, तहसील लवन, सुमेश पैकरा पिता बिहारीलाल निवासी ग्राम पनगांव तहसील लवन, आंेकार नेताम पिता परसराम निवासी ग्राम चिरपोटा, तहसील लवन, सलमा बानो पति स्व. मिर्जा सलीम बेग, निवासी मुंशी ईस्माईल वार्ड भाटापारा, तहसील भाटापारा, योगेश कुमार देवांगन पिता सेवक राम देवांगन निवासी ग्राम बिटकुली तहसील भाटापारा, अमेरिका पति स्व. संतराम साहू निवासी ग्राम केसदा, तहसील सिमगा, संतोष यादव पिता अमरू यादव, निवासी ग्राम शंकर नगर सिमगा, तहसील सिमगा, दिलीप वर्मा पिता फूलसिंह वर्मा, निवासी ग्राम जरौद, तहसील सुहेला शामिल हैं। हितग्राहियों के निकट परिजनों के सर्पदंश, आग में जलने, आकाशीय बिजली गिरने, कुंआ, तालाब, खेत के गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गई थी। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आरटीजीएस के जरिये पीड़ित लोगों के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *