छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने ग्राम पंचायत केदमा में 3.88 करोड़ की लागत के विद्युत उपकेंद्र का किया भूमिपूजन

26 गांव के 3200 से भी ज्यादा उपभोक्ताओ को मिलेगी लो वोल्टेज की समस्या से निजात

अम्बिकापुर, अगस्त 2023/ उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को जनपद पंचायत उदयपुर के ग्राम पंचायत केदमा में 3 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली 33/11 केव्ही विद्युत उपकेंद्र का भूमिजन किया।
उपमुख्यमंत्री श्री सिंह देव ने इस अवसर पर कहा कि ग्राम पंचायत केदमा सरगुजा जिला मुख्यालय से दूरस्थ पंचयात है। दूरस्थ पंचायतों का विकास हमारी सरकारी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि केदमा में विद्युत उपकेंद्र की मांग ग्रामीणों की ओर से आती रहती थी। जिसपर पहल करते हुए आज विद्युत उपकेन्द्र केदमा का भूमिपूजन किया गया। इस विद्युत उपकेंद्र के खुल जाने से 26 ग्रामों के 3200 से ज्यादा उपभोक्ताओं को लोवोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। इस अवसर पर पर श्रीमति भोजवंती सिंह अध्यक्ष जनपद पंचयात उदयपुर, जिला पंचायत सदस्य श्री राजनाथ सिंह, श्रीमती शांति राजवाड़े जनपद सदस्य उदयपुर विधुत विभाग के श्री शिरीष सेल्ट मुख्य अभियंता, श्री आरके मिश्रा अधीक्षण अभियंता, श्री आर नागवंशी कार्यपालन अभियंता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *