छत्तीसगढ़

शिशु संरक्षण माह 29 सितम्बर तक

जिले के 81 हजार 387 बच्चों को विटामिन ए तथा 76 हजार 866 बच्चों को पिलाई जाएगी आयरन सिरप

मुंगेली, अगस्त 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिशु संरक्षण माह का आयोजन 29 सितम्बर तक किया जाएगा। इस दौरान जिले के 81 हजार 387 बच्चों को विटामिन ए तथा 76 हजार 866 बच्चों को आयरन सिरप पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा ने 100 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल में बच्चों को विटामिन ए व आयरन सिरप पिलाकर अभियान की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि विटामिन ए रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ ही निमोनिया, डायरिया, रतौंधी से बचाव तथा बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होता है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि शिशु संरक्षण माह के दौरान जिले के समस्त उपस्वास्थ्य केन्द्रों तथा आंगनबाड़ियों में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रातः 09 बजे से शाम 04 बजे तक 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए तथा 06 माह से 05 वर्ष के बच्चों को आयरन सिरप निर्धारित मात्रा में पिलाई जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. कमलेश कुमार ने बताया कि इस दौरान बच्चों का वजन लेकर ग्रोथ माॅनिटरिंग चार्ट से अति गंभीर बच्चों का चिन्हांकन कर पोषण आहर की प्रदायगी सहित संक्रमण के उपचार हेतु पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *