छत्तीसगढ़

4 से 6 सितंबर तक होगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन

बलौदाबाजार,1 सितंबर 2023/ जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन 4,5 एवं 6 सितम्बर को जिला स्पोर्ट्स स्टैडियम बलौदाबाजार किया जा रहा है। आयोजन में 16 खेलों में 6 जनपद पंचायत एवं 7 नगरीय निकायों के खिलाड़ी भाग लेंगे। आयोजन के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार- भाटापारा नम्रता जैन एवं सहायक नोडल अधिकारी, जिला खेल अधिकारी/प्रभारी अधिकारी प्रीति बंछोर बिजौरिया होंगे। आयोजन के सफलता पूर्वक संपादन हेतु नामजद अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलौदाबाजार को अतिथियों का निर्धारण एवं आमंत्रण पत्र वितरण कार्य, खिलाड़ियों का पंजीयन, प्रतिभागी खिलाड़ियों का संभाग स्तर के लिए विजेताओं की सूची तैयार करना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कानून व्यवसथा एवं पार्किंग व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को टेंट एवं माईक व्यवस्था तथा फ्लैक्स व्यवस्था, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रतिभागियों को जिले तक लाने एवं सुरक्षित ठहराने में समन्वय व्यवस्था, सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय को प्रचार-प्रसार एवं परिणामों का प्रकाशन, जिला शिक्षा अधिकारी को मंच संचालन एवं भोजन व्यवस्था, विजेताओं का नाम सूचीबध्द कर, पुरस्कार वितरण करवाना, खेल हेतु निर्णायक रेफरी खेल खेलाने हेतु अधिकारियों की नियुक्ति करना, सहायक संचालक उद्यान को समारोह के लिए फूल माला एवं बुके की व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आयोजन स्थल पर चिकित्सक दल के साथ एम्बुलेंस एवं औषधी की व्यवस्था, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद् बलौदाबाजार को मैदान की साफ-सफाई, चलित बायो शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था, तहसीलदार बलौदाबाजार को मुख्य अतिथियों एवं व्ही.आई.पी. की बैठक व्यवस्था, जिला खाद्य अधिकारी को स्वाल्पाहार की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को पुरस्कार वितरण हेतु मोमेंटो की व्यवस्था एवं जिला खेल अधिकारी को खेल स्थल पर खेल सामग्री की व्यवस्था एवं खेल स्टेडियम में पृथक-पृथक खेल के आयोेजन हेतु खेल मैदान तैयार कराना, खिलाड़ियों की पहचान पत्र जांच करने की कार्यवाही,टोकन वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *