छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय नक्सल पुनर्वास कमेटी की समीक्षा बैठक

बीजापुर 04 सितम्बर 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा की अध्यक्षता में जिले के नक्सल पीड़ित व्यक्तियों, परिवारों तथा आत्मसमर्पित नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़े जाने के उद्देश्य से तथा पर्याप्त सुरक्षा एवं पुर्नवास हेतु शासन द्वारा स्वीकृत आत्मसर्मपण एवं पुर्नवास कार्य योजना में निहीत प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वय की समीक्षा जिला स्तरीय नक्सल पुनर्वास कमेटी की समीक्षा बैठक में की गई जिसके अर्न्तगत जिले के नक्सल पीड़ित व्यक्तियों, परिवारों तथा आत्मसमर्पित नक्सलियों को छ.ग. नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत प्रदाय किये जाने वाली आर्थिक सहायता, नक्सल पीड़ित व्यक्तियों के परिवार एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रदाय किये जाने वाली शासकीय नौकरी एवं रोजगार के संबंध में, नक्सली हिंसा में बेघर हुए पीड़ित परिवारों तथा आत्मसमर्पित नक्सलियों के व्यवस्थापन हेतु चिन्हांकित आवासीय एवं कृषि भूमि के संबंध में, नक्सल प्रभावित व्यक्तियों द्वारा नया बस स्टैण्ड बीजापुर के पीछे अतिक्रमण किये गये भूमि विवाद के निराकरण के संबंध में, नक्सल पीड़ित परिवारों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदाय किये जाने तथा आत्मसमर्पित नक्सलियों के बुनियादी शिक्षा (कक्षा पांचवी) की व्यवस्था के संबंध में, नक्सल पीड़ित व्यक्तियों, परिवारों एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रदाय की गई स्वास्थ्य सुविधाओं, बस पास, खाद्यान्न योजना ईत्यादि के संबंध में, आत्मसमर्पित नक्सलियों के आधार कार्ड, पेनकार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, हेल्थ कार्ड बनाने हेतु त्वरित कार्यवाही करने के संबंध में, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादियों की खोखली विचार धारा के प्रति लोगो को जागरूक करने तथा शासन के प्रति आमनागरिकों का विश्वास बढ़ाने हेतु सामुदायिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों स्वास्थ्य शिविरों तथा खेल प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन सहित विभिन्न विषयों पर विशेष चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान पीड़ित परिवारों के युवाओं को पात्रतानुसार शासकीय सेवाओं (कलेक्टर दर) पर रखने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए। शिक्षा, स्वास्थ्य, आदिम जाति, महिला एवं बाल विकास जैसे विभागों में कलेक्टर दर पर प्राथमिकता पूर्वक नौकरी प्रदाय करने, चिकी फैक्ट्री, गारमेंट फैक्ट्री सहित रोजगार मूलक योजनाओं से जोड़ने आर्थिक संबल प्रदाय करने के निर्देश  दिए। वहीं आवास हेतु भूमि चयन कर पीड़ित परिवारों को लाभान्वित करने, नक्सल पीड़ित परिवारों के बच्चों को छात्रवृति नियमित रूप से प्रदाय करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय सभी एजेंडो पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं रोजगार मूलक योजनाओं से जोड़ने नया पुलिस लाईन में शापिंग काम्पलेक्स बनाने के लिए सुुझाव दिए। जिस पर कलेक्टर श्री कटारा ने सहमति प्रदान की। इस अवसर पर डीएफओ श्री रंगानाथा रामकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू सहित सीआरपीएफ के अधिकारीगण, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री केएस मसराम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल, एसडीओपी श्री लेकाम सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सहायक प्रोग्रामर पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित
बीजापुर 04 सितंबर 2023- छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ मर्यादित नवा रायपुर द्वारा प्राप्त सहमति / 

अनुमति के आधार पर जिला बीजापुर में सहायक प्रोग्रामर (जॉबदर) के रिक्त पद पर भर्ती हेतु आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 16 अगस्त  2023 एवं आवेदन की अंतिम तिथि 8 सितम्बर 2023 निर्धारित है। उपरोक्त भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु  जिले के वेबसाईट 

https://bijapur.gov.in  पर उपलब्ध है।

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ बीजापुर के मिनी स्टैडियम में

04 एवं 05 सितम्बर तक दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में जिले के सभी जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सैकड़ों खिलाड़ी हुऐ शामिल

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम ने खेल प्रतियोगिता का विधिवत किया शुभारंभ
बीजापुर 04 सितम्बर 2023- छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का अब जिला स्तर पर आयोजन का शुभारंभ हो गया है। जिसमें जिले भर से चयनित सैकड़ों खिलाड़ी जिला स्तर पर चयन होकर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें। छत्तीसगढ़ सरकार के पहल पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न पारंपरिक खेलों को शाामिल करते हुए कुल 16 खेलों का आयोजन किया गया जिसमें एकल एवं सामूहिक खेल शामिल है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से आयोजन किया जा रहा है। जिसमें खिलाड़ी राजीव युवा मितान क्लब स्तर, जोन स्तर एवं जनपद तथा नगरीय निकाय के प्रतियोगिता से चयनित होकर जिला स्तर पर अपनी खेल प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन करेगें।
जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का जिला स्तर की प्रतियोगिता 04 एवं 05 सितम्बर तक दो दिवस तक चलेगा। प्रथम दिवस 04 सितम्बर को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम के कर कमलो से हुआ। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, जनपद उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम, नगर पालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया, डीप्टी कलेक्टर श्री नारायण गवेल, खेल अधिकारी श्री दिलीप उईके, उप संचालक श्री गीत कुमार सिंहा एवं चारों ब्लाक के जनपद सीईओ, जनप्रतिनिधी सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी गेड़ी दौड़, रस्सी खींच, बाटी, भौंरा, पिट्ठूल, संखली, फुगड़ी, खो-खो, कबड्डी जैसे 16 पारंपरिक खेलों में अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर संभाग स्तर के लिए चयनित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *