छत्तीसगढ़

रस्सा कसी प्रतियोगिता के साथ पूरी भव्यता के साथ जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन

विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों ने विजेता प्रतिभागियों को किए पुरस्कृत

          गौरेला पेंड्रा मरवाही, 04 सितंबर 2023/फिजिकल कॉलेज खेल मैदान पेंड्रा में आयोजित जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन आज रस्साकसी प्रतियोगिता के साथ पूरी भव्यता के साथ हुआ। समापन समारोह में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री उत्तम वासुदेव सहित अनेक जनप्रतिनियों ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल, शील्ड एवं प्रशस्ती पत्र से पुरस्कृत किए। समापन अवसर पर आयोजित रस्साकसी प्रतियोगिता में 18 वर्ष आयु तक के महिला वर्ग में जनपद पंचायत मरवाही और पुरूष वर्ग में जनपद पंचायत पेंड्रा प्रथम स्थान पर रहे। 18 से 40 वर्ष आयु तक के महिला वर्ग में जनपद पंचायत पेंड्रा और पुरूष वर्ग में जनपद पंचायत मरवाही और 40 वर्ष से ऊपर आयु में महिला वर्ग में जनपद पंचायत गौरेला तथा पुरूष वर्ग में जनपद पंचायत मरवाही को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। 
         समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ केके ध्रुव ने छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र की पूजा अर्चना एवं मल्यापर्ण किया। छत्तीसगढ़ की राजगीत ‘अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार’ के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। डॉ ध्रुव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए संभाग एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पिछली बार से ज्यादा पुरस्कार जीतकर जीपीएम जिले का नाम रौशन करने के लिए शुभकामनांए दी। 
         जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने और सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने छत्तीगढ़िया ओेलंपिक का आयोजन करा रहे है। इस वर्ष दो नए खेल रस्सी कूद एवं कुश्ती को शामिल करते हुए 16 खेल विधाएं आयोजित किया जा रहा है। उन्होने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, खान-पान, तीज त्यौहार को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। 
       छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री उत्तम वासुदेव ने भी पारंपरिक खेल-गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही समाज के सभी वर्गो के कल्याण एवं उत्थान के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रसंशा की। उन्होने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनांए दी। नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा श्री राकेश जालान ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया और बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनांए दी। 
            छत्तीगढ़िया ओलंपिक के जिला नोडल अधिकारी एवं परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने स्वागत भाषण दिया। उन्होने छत्तीसढ़िया ओलंपिक 2023-24 का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 27 अगस्त से प्रारंभ होकर 4 सितंबर को सम्पन्न हुआ। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विकासखंड एवं नगरीय स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागियों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष तक एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 1398 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें 664 महिला तथा 734 पुरुष प्रतिभागी शामिल है। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता 10 से 20 सितंबर तक और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 25 से 27 सितंबर 2023 तक होना है। 
            समापन समारोह में सुश्री ममता पैकरा अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला, श्रीमती पुष्पेश्वरी तंवर सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर, श्रीमती सविता राठौर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला, गणमान्य नागरिक, श्री अजीत श्याम, श्री भोला नायक, श्री शंकर पटेल, श्री बबलू मरावी, कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई श्री एमडी यादव, जनपद सीईओ गौरेला एचएन खोटेल एवं पेंड्रा डॉ संजय शर्मा, नगर पालिका सीएमओ पेंड्रा श्री के एन निर्मलकर एवं गौरेला श्री एस एन देवांगन, जिला खेल अधिकारी श्रीमती सीमा डेविड सहित सभी व्यायाम शिक्षक एवं प्रतिभागी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *