छत्तीसगढ़

ग्राम नेवईवासियों ने टाउनशिप का कचरा अन्य स्थान पर स्थानांतरित कराने कलेक्टर से लगाई गुहार

-जामुल में आंगनबाड़ी निर्माण कार्य में हो रही देरी, शिकायत लेकर पहंुच जामुलवासी
-वार्ड क्रमांक 57 के वार्डवासियों ने विद्युत पोल लगवाने दिया आवेदन
-जनदर्शन में प्राप्त हुए 110 आवेदन
दुर्ग, सितम्बर 2023/कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रति सोमवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल करने को कहा।
आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नही होने की शिकायत लेकर पहुंचे जामुल निवासी ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि जामुल क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 7 में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य कराया जाना है। इस हेतु पालिका द्वारा कार्यादेश भी जारी किया गया है। किन्तु आज दिनांक तक निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया गया है, जिससे आस-पास के निवासियों के बच्चों को आंगनबाड़ी का लाभ नही मिल पा रहा है। इस पर कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जामुल को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
ग्राम नेवईवासियों ने टाउनशिप का कचरा अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने हेतु गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी नेवई बस्ती से लगी हुई खाली जगह पर रिसाली नगर निगम द्वारा पूरे टाउनशिप का कचरा डंप किया जाता है, जिसके कारण पूरे ग्रामवासी बदबू से परेशान रहते हैं। साथ ही स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है। गर्मी के दिनों में इस कचरे में आग लगा दी जाती है। धूआं के कारण पूरा गांव धूआं मग्न हो जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
वार्ड 38 मीलपारा महावीर कॉलोनी वासियों ने नाली निर्माण के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि नाली निर्माण किए जाने वाले स्थान पर भू-स्वामी द्वारा अतिक्रमण कर बाउंड्री वाल का निर्माण कर लिया गया है। नाली का निर्माण नही हो पाने के कारण कॉलोनीवासियों को पानी निकासी की समस्या आ रही है। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
दुर्ग वार्डवासियों ने स्थायी विद्युत पोल एवं स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग की। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 57 उरला नहर नाली रोड मुर्रा भट्ठा में विद्युत पोल नहीं होने के कारण दूर पोल से अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेकर विद्युत सुविधा प्राप्त की जा रही है। साथ ही रोड में स्ट्रीट लाईट नही होने कारण रात्रि में अंधेरा छाया रहता है, जिसके कारण लोगों को सर्प व जहरीली जीव जंतु का डर बना रहता है। वार्डवासियों को अस्थायी विद्युत कनेक्शन प्राप्त होने की वजह से मुख्यमंत्री की हाफ बिजली बिल योजना का लाभ नही मिल पा रहा है।
इसी प्रकार ग्राम डिड़ाभांठा (रानीतराई) के किसानों ने चेक डैम निर्माण, पानी निकासी हेतु नाली निर्माण, वृद्धावस्था पेंशन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की प्रथम एवं द्वितीय किस्त दिलाने, शिक्षा सहायक उपकरण, चिटफंड कंपनी से रकम दिलाने, अवैध निर्माण तोड़ने इत्यादि से संबंधित आज जनदर्शन में 110 आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों का शीघ्र निराकरण आवश्यक पहल करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *