छत्तीसगढ़

शासन द्वारा सभी स्कूलों को बेहतर बनाने की दिशा में किया जा रहा कार्य : मुख्यमंत्री

  • मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से स्कूल जतन योजना अंतर्गत 1 करोड़ 56 लाख 37 हजार रूपए की लागत से 299 शाला मरम्मत कार्य का किया लोकार्पण
  • बड़ी संख्या स्कूलों के मरम्मत एवं कक्षों के निर्माण कार्य का किया लोकार्पण
  • मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजनांतर्गत जिले के 557 स्कूलों के लिए 26 करोड़ 81 लाख 29 हजार रूपए की राशि स्वीकृत
    राजनांदगांव 05 सितम्बर 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत 1 करोड़ 56 लाख 37 हजार रूपए की लागत से 299 शाला मरम्मत कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री डोमन सिंह वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पढ़ाई की हानि हुई है, वह पूरे देश में सबसे कम हमारे छत्तीसगढ़ को हुआ है। आप सभी ऐसे शिक्षक बनेंगे जिनका वर्तमान भी सुरक्षित है और भविष्य भी। आपको ओल्ड पेंशन योजना का भी लाभ मिलेगा। आपको छत्तीसगढ़ का भविष्य सुरक्षित करना है। शासन द्वारा सभी स्कूलों को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इतनी बड़ी संख्या में स्कूलों के मरम्मत एवं कक्षों के निर्माण कार्य का लोकार्पण पहली बार हुआ है।
    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों को ऐसे गढ़ेंगे, वैसा ही बच्चों का भविष्य होगा, यह आप पर निर्भर है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजनांतर्गत जिले के 557 स्कूलों के लिए 26 करोड़ 81 लाख 29 हजार रूपए की राशि स्वीकृत है। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *