-संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
मोहला 5 सितम्बर 2023। जिला प्रशासन के तत्वधान में नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के स्थापना दिवस 2 सितंबर के उपलक्ष में आज 6 सितंबर को जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन बस स्टैंड के सामने दशहरा मैदान में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र खुज्जी की विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला श्री लगनू राम चंद्रवंशी, अध्यक्ष जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी श्रीमती कुमारी बाई जुरेशिया, अध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर श्री दिनेश शाह मंडावी, अध्यक्ष नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी श्रीमती विद्या रमेश ताम्रकार, छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम, सदस्य जीव जंतु बोर्ड श्री संजय जैन उपस्थित रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 10:00 बजे मिनी स्टेडियम मोहला में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दशहरा मैदान मोहला में प्रात: 11:00 बजे कोटूम जिला स्तरीय जैविक खेती मेला सह मिलेट कार्निवाल एवं विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाया जाएगा। जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6:00 बजे दशहरा मैदान मोहला में मुख्य अतिथि के द्वारा किया जाएगा।