अम्बिकापुर, 5 सितंबर 2023/ राज्य शासन के सक्रिय सहभागिता से प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगातार जरूरतमंद परिवारों के पक्के आशियाने के सपने साकार किया जा रहा है। ऐसी ही कहानी है जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम पंचायत कोसगा निवासी मुलकी बाई की। मुलकी बाई बताती हैं कि हमारा परिवार बेहद ही गरीब है। थोड़ी बहुत कृषि और मजदूरी पर घर का गुजारा होता है। ऐसे में पक्के घर के बारे में सोचना तो सपना ही था।
हमारा परिवार एक कमरे के कच्चे मकान में रहा करता था। आर्थिक अभाव के कारण पक्के मकान बनवाने की स्थिति तो थी ही नहीं। मुझे वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ तो हमारी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। आवास स्वीकृत होने की जानकारी मिलने पर मुझे बहुत खुशी हुई और हम पूरी लगन से पक्के आवास का निर्माण करवाने में लग गए। मुझे मेरे खाते में किस्तों के रुप में आवास निर्माण कार्य हेतु राशि प्राप्त होती गई जिससे मैंने अपना आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराया। मुझे पक्के आवास की आवश्यकता थी जो प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा पूरा हुआ। मैं बेहद खुश हूं इसके लिये मैं तथा मेरे परिवार के सदस्य राज्य शासन के बहुत आभारी हैं।