जांजगीर-चांपा, 05 सितम्बर, 2023/ वित्तीय वर्ष 2023-24 में 02 मंत्रियों के स्वेच्छानुदान मद से जिले के 67 हितग्राहियों को 06 लाख 20 हजार रुपये सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 60 हितग्राहियों को 05 लाख 20 हजार रूपए एवं डॉं.प्रेमसाय सिंह टेकाम आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता ने 07 हितग्राहियों को 01 लाख रूपए अपने स्वेच्छानुदान मद से सहायता राशि स्वीकृत की है।