छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय जांजगीर में शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षक हुए सम्मानित     जांजगीर-चांपा 05 सितम्बर 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय जांजगीर में किया गया।
       इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक, आर.के. तिवारी ने कहा कि शिक्षक दिवस देश द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्लि राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर मनाया जाता है। जो शिक्षकों के लिए गौरव की बात है। डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर शुभकामना देते हुए कहा कि शिक्षकीय पेशा एक सम्मान का कार्य है, एक शिक्षक कभी भी रिटायर्ड नही होता वे जहां भी रहते हैं अपने आस-पास के लोगों को हमेशा सही मागदर्शन व दिशा प्रदान करते है। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा ने कहा कि शिक्षक यह एक सम्मान का कार्य है। शिक्षकों को सतत् समाज हित में कार्य करते रहना चाहिए।
       इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने एवं निःस्वार्थ भाव से समाज में शिक्षा प्रदान करने वाले गुरूजनों – श्री धिरेन्द्र सिंह सेवानिवृत्ति प्राचार्य, श्री चन्द्र कुमार राठौर, प्राचार्य, श्री राधाकांत राठौर, प्राचार्य, श्री उत्तम लाल तारण, प्राचार्य, श्री रामदास मार्शल, व्याख्याता, श्री अश्वनी कुमार श्रीवास, व्याख्याता, श्री बच्चाराम राठौर, व्याख्याता, श्री समय लाल पोर्ते, व्याख्याता, श्री सनत कुमार राठौर, व्याख्याता, श्री गौरीशंकर राठौर, प्रधान पाठक, श्री संतोष कुमार साहू प्रधान पाठक, श्री राहिणी रमन रायसागर प्रधान पाठक, श्री रामशंकर पाण्डेय, प्रधान पाठक, श्री श्रीकांतधर दीवान, प्रधान पाठक, सुश्री शीला उईके, प्रधान पाठक, श्री रामशंकर चौहान, प्रधान पाठक, श्री राधेश्याम शर्मा, प्रधान पाठक, श्री नेतराम बरेठ, उच्च वर्ग शिक्षक, श्री अरूण कुमार कश्यप, उच्च वर्ग शिक्षक, श्री सत्यनारायण कुम्भज, प्रधान पाठक, श्री भवानी कौशिक, प्रधान पाठक, श्री ललित राम कश्यप, प्रधान पाठक, श्री जे. एल. खरे, प्रधान पाठक, श्री नाथूराम ओग्रे, प्रधान पाठक आदि सेवानिवृत्त शिक्षकों को पुष्पमाला, श्रीफल एवं साल भेंटकर उनका सम्मान किया गया। इसी कड़ी में श्री लोकेश कुमार यादव, पिता श्री बुधराम यादव, ग्राम पुछेली, वि.ख. बम्हनीडीह को उनके निःस्वार्थ सेवा भाव से समाज में शिक्षा का अलख जगाने के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में प्राचार्य सेजेस श्री एस.एल. जोशी, एडीपीओ श्री प्रदीप कुमार शर्मा, श्री हरीराम जायसवाल, श्री दिनेश सोनवान, श्रीमती हेमलता शर्मा, एपीसी तथा श्री रज्जन मिश्रा, श्री आशुतोष चौबे, प्रोग्रामर, कु. अनुदिता सिंह, आईटी सहित सेजेश स्कूल जांजगीर के छात्र-छात्रा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *