अम्बिकापुर, 5 सितंबर 2023/ आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं विक्रय इत्यादि को नियंत्रित किए जाने हेतु कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी कड़ी में सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री जनक प्रसाद पाठक एवं कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार द्वारा दिए गए विशेष निर्देशन एवं मार्गदर्शन के तारतम्य में संभागीय उड़नदस्ता, संभाग सरगुजा एवं जिला सरगुजा की आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में 387 लीटर अवैध शराब के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर थाना दरिमा अंतर्गत ग्राम परसोड़ी में कृष्णा कुमार सेमरिया के घर से 43 पेटी (2150 पाव) मध्यप्रदेश की गोवा शराब कुल 387 लीटर जप्त किया। जप्त शराब की अनुमानित लागत करीब 2 लाख 50 हजार रूपए आंकी गई है। शराब तस्कर के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क, 34 (2) एवं 59 (क) एवं 36 के तहत प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में संभागीय उड़नदस्ता टीम से सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री रंजीत कुमार गुप्ता, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री रविन्द्र पांडेय, आबकारी उपनिरीक्षक श्री टी.आर. केहरी एवं जिला आबकारी टीम से आबकारी उपनिरीक्षक श्री सौरभ साहू एवं श्री आनंद राम भोई तथा मुख्य आरक्षक श्री रमेश दुबे, श्री कुमारू राम तथा आरक्षकों में श्री अशोक सोनी, श्री रमेश चन्द्र गुप्ता, श्री मथुरा पटेल, मो. एजाज रसूल का विशेष योगदान रहा।