छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र शासकीय प्राथमिक शाला बरनाराकला मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण

  • द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अंतर्गत 11 सितम्बर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधित, स्थानांतरण एवं कटवाने का अंतिम अवसर
    राजनांदगांव 06 सितम्बर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा ने डोंगरगढ़ विकासखंड के नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला बरनाराकला का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधित, स्थानांतरण एवं कटवाने के लिए 11 सितम्बर 2023 तक अंतिम अवसर मिला है। उन्होंने मतदाता सूची गांव में छूटे हुए व्यक्तियों का नाम जुड़वाने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे कार्य की जानकारी ली। उन्होंने 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोडऩे के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली तथा डोर टू डोर जागरूकता के माध्यम से नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत है। उन्होंने बीएलओ से कहा कि मतदान के प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत है। इसके लिए सभी बीएलओ नागरिकों को जागरूक करें और इसमें अपना योगदान दें। उन्होंने बीएलओ को सक्रिय योगदान देकर भागीदारी निभाने के निर्देश दिए। इसके लिए व्यापक पैमाने पर स्वीप अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर श्री गौतम पाटिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *