*जिला निर्वाचन अधिकारी ने अब तक हुए कार्यो की दी जानकारी*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 06 सितंबर 2023/ बिलासपुर संभागायुक्त श्री केडी कुजाम ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत इलेक्शन मोड में आकर सामूहिक जिम्मेदारी के साथ सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान के लिए त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 में दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम 31 अगस्त से बढ़ाकर 11 सितंबर 2023 तक किया है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 23 को किया जाएगा।
संभागायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के साथ ही कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सेक्टर अधिकारियों के लिए लगातार निर्देश प्राप्त होते रहते है और उनके द्वारा चाही गई रिपार्ट समय-समय पर भेजना पड़ता है। इसलिए गंभीरता से अपने कार्य में जुट जाए और जितनी भी तैयारियां है समय पूर्व कर ले। उन्होने सीमा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर विशेष सर्तकता बरतने और पुलिस अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के समन्वय से प्रशिक्षण, तकनीकी जानकारी, कानून व्यवस्था आदि के लिए तैयार रहने निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने चुनाव से जुड़े अभी तक हुए विभिन्न कार्यो की जानकारी दी। उन्होने सीमा क्षेत्रों के चेक पोस्टों एवं बेरियरों पर निगरानी टीम गठित करने, सेक्टर अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, रूट-चार्ट, नेट कनेक्टिविटी, नियंत्रण कक्ष के लिए स्थान चिह्नित, स्ट्रॉग रूम व्यवस्थित करने, प्रशिक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने, मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियों आदि की जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव के दौरान जिले में वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था नही होने पर वाहनों की अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था हेतु संभागायुक्त का ध्यान आकृष्ट किया। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद रूप तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलेराम डाहिरे, परियोजना निर्देशक डीआरडीए श्री के पी तेंदुलकर, एसडीओपी श्री अशोक वाड़ेगावकर, एसडीएम श्रीमती प्रिया गोयल एवं अमित बेक सहित सभी सेक्टर अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।