छत्तीसगढ़

मितानीन दीदियां घर तक पहुंचकर दे रही स्वस्थ सुविधा-केबिनेट मंत्री श्री अकबर

राजीव युवा मितान क्लब वार्ड 07-08 के मितानिन सम्मान समारोह में मंत्री श्री अकबर ने मितानीन दीदियों को किया सम्मानित

कवर्धा, सितंबर 2023। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर आज वीर सावरकर भवन में राजीव युवा मितान क्लब वार्ड 07-08 द्वारा आयोजित मितानीन सम्मान समारोह में शामिल हुए। मंत्री श्री अकबर ने स्वास्थ्य सेवाओं की पहली पंक्ति में कार्य करने वाली मितानिनों का साल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित और राज्य गीत के साथ किया गया। मंत्री श्री अकबर ने सभी मितानीन दीदियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
मंत्री श्री अकबर ने मितानीन दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार और आम जन समुदाय के बीच की कड़ी का कार्य करते है। इसकी शुरुआत प्रदेश में 2002 में की गई थी और लगातार इसका विकास हुआ है। जहा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नहीं पहुंच पाते है, वहां तक पहुंचकर सेवा कार्य करते है, यह सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए मितानिन बहनों के योगदान देखते हुए को राज्य मद से 2200 रूपए प्रतिमाह देने की घोषण की है। उन्होंने कहा कि मितानीन दीदियां समय पर जाकर लोगों की सहायता करते है और आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने कहा कि दीदियों की जितनी तारीफ और सराहना की जाए वह कम है। वे सदैव कार्य के लिए तत्पर होते है और लोगों की सहायता भी करते है। उन्होंने कहा कि बोड़ला, कवर्धा और सहसपुर लोहारा में मितानिन भवन के लिए स्वीकृति दी गई है।
इसी प्रकार आने वाले समय में सभी कार्य पूरा करने का हर प्रयास किया जाएगा। वही राजीव युवा मितान क्लब वार्ड 07-08 द्वारा आयोजित मितानिन सम्मान समारोह के आयोजन की सराहना की है। मितान क्लब वार्ड 08 के अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत कर, मितानिन द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की गया। दीपक ने कहा कि डॉक्टर, एम्बुलेंस, पुलिस से भी पहले लोगो की मदद करने मितानिन दीदी पहुँचती है। इस अवसर पर क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, श्री कलीम खान, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, श्री कलीम खान, पाषर्द श्री मोहित महेश्वरी, श्री अगम दास अनंत, राजीव मितान क्लब समन्वयक विकास केशरी, अध्यक्ष दीपक ठाकुर, सचिव केतुल नाग, हेमन्त ठाकुर, दिलेश्वर ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि, मितानिन दीदी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *