छत्तीसगढ़

बीजापुर के मिनी स्टेडियम हुआ जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन

संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हेतु 450 खिलाड़ियों का हुआ अंतिम स्तर पर चयन13 एवं 14 सितम्बर को जगदलपुर के लालबाग में आयोजित होगा संभाग प्रतियोगिता बीजापुर, सितम्बर 2023-  4 से 6 सितम्बर तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन बीजापुर के मिनी स्टेडियम में हुआ। जिसका समापन 6 सितम्बर को हुआ समापन समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष बीजापुर श्री बेनहुर रावतिया एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने सभी विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर पुरस्कार वितरण किया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को पुर्नजीवित करने के उददेश्य से छत्तीसगढ़ सरकार की विशेष पहल पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के हजारों खिलाड़ियों के उत्साहपूर्वक विभिन्न स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लिए और राजीव युवा मितान क्लब का विशेष सहयोग एवं योगदान उक्त प्रतियोगिता में रहा।
क्लब स्तर, जोन स्तर एवं विकासखंड तथा नगरीय-निकाय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के उपरांत चयनित खिलाड़ियों ने 16 विभिन्न प्रकार के पारंपरिक खेलों  में भाग लिया। जिसमें से 450 खिलाड़ी जो कि प्रथम स्थान पर विजेता रहे जिन्हें 13 एवं 14 सितम्बर को आयोजित होने वाले संभाग स्तर की प्रतियोगिता के लिए अंतिम रुप से चयनित किया गया। खेल के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, जिला खेल अधिकारी श्री दिलीप उइके सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी-कर्मचारी, खेल प्रशिक्षक, शिक्षक, खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

जिला स्तरीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालन समिति की बैठक सम्पन्नबच्चों की नियमित उपस्थिति एवं परीक्षा परिणाम में बेहतर सुधार लाने के लिए कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सभी प्रकार की बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
बीजापुर, सितम्बर 2023-  कलेक्टर एवं अध्यक्ष एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालन समिति श्री राजेन्द्र कुमार कटारा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालन समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को भैरमगढ़ के एकलव्य आवासीय विद्यालय में आयोजित हुआ। जिसमें जिले के चारों ब्लाक के एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य विशेष रुप से उपस्थित थे। इनके अलावा समिति के सदस्य सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यपालन अभियंता विद्युत एवं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, बीएमओ सहित संबंधित विभाग के जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।
बैठक में विभिन्न एजेंडा पर विस्तृत समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री कटारा ने सभी आवासीय विद्यालयों के मांग के अनुरुप कम्प्यूटर ,फर्नीचर, प्रोजेक्टर, टीवी, पेयजल हेतु हेंडपंप, सोलर ड्यूल पंप, सेालर इनवर्टर, एसी, कम्प्यूटर लैब, लाईब्रेयरी, लैब की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं संगीत शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, काउंसलर की जल्द नियुक्ति करने की प्रक्रिया शुरु करने को कहा। भैरमगढ़ और आवापल्ली में लॉकर सुविधा हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, लंबी अनुपस्थिति की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए विशेष ध्यान देने पालको को भी प्रेरित करने को कहा और बेहतर परिणाम लाने के लिए शिक्षकों और प्राचार्यो को सख्त निर्देश दिए। लाईब्रेयरी मे नियमित रुप से विद्याथियों को पुस्तक उपलब्ध कराये रजिस्टर अधतन करने 

विद्यार्थियों का कैरियर कौंसलिंग करने सहित भोजन की सुविधा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को अनुशासित रखे, वहीं बच्चों का हेल्थ कार्ड अनिवार्य रुप से संधारित हो और प्रत्येक आवासीय विद्यालय में स्टाफ नर्स की नियुक्ति के निर्देश दिया गया।

भैरमगढ़ के एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चों से कलेक्टर ने की चर्चा

उनके पढ़ाई एवं लक्ष्य से अवगत होकर दिया मार्गदर्शन

पढ़ाई एवं विभिन्न बुनियादी सुविधाओं की जानकारी से विद्यार्थियों ने कराया अवगत
बीजापुर, सितम्बर 2023-  भैरमगढ़ प्रवास के दौरान बुधवार को कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने एकलव्य आवासीय विद्यालय भैरमगढ़ का औचक निरीक्षण कर छात्रावास, रसोई कक्ष, क्लासरुम तथा परिसर में निर्माणधीन भवनों का निरीक्षण कर निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए। वहीं शिक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने क्लास रुम पहंुचे जहां बच्चों ने आवासीय विद्यालय में भोजन, छात्रावास एवं पढ़ाई के बारे में जानकारी दी, वहीं कलेक्टर ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने एवं 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई के बारे में पूछा जिसमें बच्चों ने नीट, जेईई सहित अपने-अपने रुचि के अनुसार आगे की पढ़ाई करने की बात कलेक्टर को बतायी। कलेक्टर ने बच्चों को अपना एक निश्चित लक्ष्य बनाने और लक्ष्य के अनुरुप पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत कर लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों के आग्रह पर कलेक्टर से आईएएस बनने का सफर को बताया कि मैं भी अपनी मेहनत और लगन से आईएएस बना हूॅ, राजस्थान के पिछड़े क्षेत्र के रहने वाला हूॅ जहां सुविधाओं की कमी रही फिर भी निरंतर प्रयास किया, एमएससी करने के बाद  बीएड किया, कुछ दिन शिक्षक बना , फिर राज्य सेवा परीक्षा में दो बार चयनित होने एवं शासकीय सेवा में नौकरी करते हुए निरंतर मेहनत और लगन से प्रयास किया फिर अंतिम रुप से आईएएस की परीक्षा पास की। इसी तरह निरंतर मेहनत कर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया और प्रतियोगी परीक्षा के लिए आनलाईन कोचिंग की व्यवस्था कराने की सहमति भी दी।

पोषणबाडी से सुपोषित हुआ आंगनबाडी केन्द्र नैमेड़ नयापारा

प्रत्येक हितग्राहियों को प्रेरित कर उनके घरो मे लगाया गया सुपोषण बाड़ीपोषण बाड़ी से उत्पादित हरी साग-सब्जी के उपयोग से नैमेड़ के नयापारा हुआ कुपोषण से मुक्त बीजापुर, सितंबर 2023/जिला बीजापुर अंतर्गत एकीकृत बाल विवकास परियोजना बीजापुर, सेक्टर नैमेड़ के आंगनबाडी केन्द्र नयापारा नैमेड़ की कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति पटेल द्वारा अपने आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषणबाड़ी बनाई गई है। उस पोषणबाडी में हरी साग- सब्जी लगायी है और उस बाडी से हरी साग सब्जी आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों और हितग्राहियों को गरम भोजन के साथ हरी साग भाजी को खिला रही है। ज्योति पटेल अपने सेक्टर सुपरवाईजर के साथ प्रत्येक हितग्राही के घर गृहभेट कर अपने आंगनबाडी केन्द्र अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों को भी अपने घरों में पोषणबाडी बनाकर हरी सांग भाजी उगाने हेतु प्रोत्साहित किया । आज नैमेड नयापरा में प्रत्येक हितग्राही के घर पर पोषणबाडी है। सभी हितग्राही खाने में अपने घर की हरी सब्जियों का उपयोग करते है। और आंगनबाडी में सुपोषण अभियान के अंतर्गत मिलने वाले अण्ड़ा, मिलेट चिक्की और दलिया का भी उपयोग कर रहें है। जिससे आंगनबाड़ी नयापारा में वर्तमान में एक भी कुपोषित बच्चे नही है। इस कार्य में कार्यकर्ता ज्योति पटेल के साथ उनकी सहायिका रामदुलारी का भी सराहनीय योगदान है। आज नैमेड़ नयापारा एक कुपोषण मुक्त आंगनबाडी केन्द्र बन गया है।

कृषि की नवीन तकनीक सीख रहे युवा श्रमिकप्रोजेक्ट उन्नति के अंतर्गत 65 मनरेगा मजदूर सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं उत्पादन विषय पर ले रहे प्रशिक्षण
बीजापुर, सितंबर 2023/ प्रोजेक्ट उन्नति के लिए महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष में 100 दिन पूर्ण किए 18 से 35 वर्षीय श्रमिको को सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं उत्पादन विषय पर 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान-आर सेटी बीजापुर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 2 सितंबर से आयोजित इस प्रशिक्षण में जिला सीईओ श्री रवि कुमार साहू ने बुधवार को पहुंचकर सभी प्रतिभागियों को कृषि की नई तकनीक के पहलुओं की जानकारी देते हुए इसे अपनाने को कहा ।
इस प्रशिक्षण में जनपद पंचायत भैरमगढ़ से 33 एवं जनपद बीजापुर की ग्राम पंचायतों के 32 जाबकार्डधारी परिवार के श्रमिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 11 सितंबर तक आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में हितग्राहियों को फसल लगाने की तकनीकी पहलुओं के साथ मौसम आधारित साग – सब्जियों की बुआई के साथ ही बीमारी लगने पर कीटनाशक एवं दवाईयों का उपयोग,मात्रा एवं विधि की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
सहायक परियोजना अधिकारी नारायण बंजारे ने बताया कि प्रोजेक्ट उन्नति परियोजना का मुख्य उद्देश्य बढ़ती हुई अर्थ – व्यवस्था में अकुशल श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर कौशल उन्नयन करना है ताकि आय का स्थायी साधन प्राप्त हो सकें । मजदूरों की आजिविका में सुधार हो एवं आंशिक रोजगार से पूर्ण रोजगार की ओर बढ़ सके, इससे महात्मा गांधी नरेगा पर उनकी निर्भरता कम होगी ।

इंटरनेशनल खिलाड़ियों का बीजापुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागतबीजापुर 07 सितंबर 2023/ज्ञात होगी कि चीन में आयोजित अंडर 18 वूमेन एशिया कप 29 अगस्त से 3 सितंबर तक आयोजित थी जिसमें भारतीय टीम का दल उक्त प्रतियोगिता में शामिल हुआ था भारतीय टीम के दल में छत्तीसगढ़ राज्य बीजापुर जिले के दो खिलाड़ी एवं बीजापुर जिले के श्रम निरीक्षक को भारतीय टीम का कोच बनाया गया था जिनका बुधवार को सुबह बीजापुर आगमन हुआ जिसमें खिलाड़ियों के द्वारा स्वागत किया गया। वहीं स्थानीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मांडवी एवं कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा जिला पंचायत सीईओ रवि कुमार साहू एवं खेल प्रभारी अधिकारी श्री दिलीप उईके ने अकादमी की उपलब्धि में हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *