छत्तीसगढ़

रामायण महोत्सव में भक्तिमय वातावरण के बीच झूमे जिलेवासी, मानस मण्डलियों के रामायण मानस गायन की सुंदर प्रस्तुतियों से सजी संध्या

छत्तीसगढ़ के कलाकार श्री अनुराग शर्मा तथा बॉलीवुड पार्श्व गायिका रीनी चन्द्रा के अद्भुत भक्ति गीतों से गूंजा सरगुजा

अम्बिकापुर, 8 सितम्बर 2023/ 
रिमझिम फुहारों के बीच पीजी कॉलेज ग्राउंड में गुरुवार को रामायण महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं विधायक लुण्ड्रा डॉ प्रीतम राम ने भगवान श्रीराम तथा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर राज्यगीत के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद विकासखण्ड सीतापुर के ग्राम केरजू की उदेश्वर मानस मंडली के द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। कार्यक्रम में सरगुजा संभागायुक्त  श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, कलेक्टर श्री कुंदन कुमार, एसपी श्री सुनील शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री प्रीतम राम ने अपने सम्बोधन में कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी रामवनगमन पथ योजना के विकास से निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। रामायण एक ऐसा ग्रंथ है, जिससे हमें जीवन के गुण सीखने को मिलते हैं। उन्होंने इस सुंदर आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया।

छत्तीसगढ़ के कलाकार श्री अनुराग शर्मा तथा बॉलीवुड की पार्श्व गायिका रीनी चन्द्रा के गीतों से गुंजा ग्राउण्ड-

कार्यक्रम में ख्यातिप्राप्त कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों से पूरा माहौल भक्तिमय हुआ। छत्तीसगढ़ के कलाकार श्री अनुराग शर्मा तथा बॉलीवुड की पार्श्व गायिका रीनी चन्द्रा के गीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। देर शाम तक लोगों ने भक्ति वातावरण के बीच श्रीराम की महिमा को सुना और झूम उठे।

मानस मण्डलियों के रामायण मानस गायन से भक्तिमय हुआ माहौल, जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त मण्डलियां हुईं पुरस्कृत

छत्तीसगढ़ से भगवान श्री राम का गहरा रिश्ता है। मान्यता है कि वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम दंडकारण्य से होकर गुजरे थे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर और छत्तीसगढ़ के वनों का हिस्सा ही दंडक अरण्य का भाग था इस बात को दृष्टिगत रखते हुए आयोजन में अरण्य कांड के प्रसंगों पर विशेष प्रस्तुतियां हुईं। सरगुजा जिले में मानस मण्डली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त उदयपुर की मण्डली के द्वारा अरण्यकाल में शबरी प्रसंग की प्रस्तुति, जिला बलरामपुर में प्रथम स्थान प्राप्त श्री राम मण्डली ने रामायण में सुन्दरकाण्ड के लंकाकाण्ड, जिला सूरजपुर के तुलसी मानस प्रसंग ने अपनी प्रस्तुति में अरण्यकाल का वर्णन किया। इन मण्डलियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
विकासखण्ड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मण्डलियों ने शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा। इन मण्डलियों को मुख्य अतिथियों द्वारा वाद्ययंत्र खरीदने हेतु चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर विकासनखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अंबिकापुर के ग्राम कंठी के श्री गणेश मानस मंडली, विकासनखण्ड लखनपुर के ग्राम तराजू के मां रमपुरहिन मानस मंडली, विकासखण्ड लुण्ड्रा के ग्राम नवाडीह के रामायण मंडली, विकासखण्ड बतौली के ग्राम बतौली के मानस मंडली, विकासखण्ड सीतापुर के ग्राम केरजू के उदेश्वर मानस मंडली तथा विकासखंड मैनपाट के ग्राम जामपानी के मां शारदा मानस मंडली के द्वारा प्रस्तुतियां दीं गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *