छत्तीसगढ़

शहर की सड़कों को पशुमुक्त बनाने कलेक्टर ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिला प्रशासन एवं पशुधन विकास विभाग ने पशुपालकों से पशुओं को खुला न छोड़ने अपील की

मुंगेली, सितम्बर 2023// शहर की सड़कों को पशुमुक्त बनाने कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट परिसर में जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि सड़क पर बैठे हुए पशुओं से आवागमन बाधित होता है। साथ ही दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक ने बताया कि पशुओं के खुले में विचरण करते पाए जाने पर पशु मालिकों के विरूद्ध पशु अतिचार अधिनियम के प्रावधानानुसार कार्यवाही करते हुए 500 रूपए प्रति पशु जुर्माना वसूल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पशुपालक अपने पशुओं को गौठान में भेजे या घर पर बांधकर रखें।
जिला प्रशासन एवं पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुपालकों से अपील किया गया है कि पशुओं को अपने घर में बांधकर रखे, खुला न छोड़े। आवारा पशुधन किसानों के फसल को नुकसान पहुंचाते हैं तथा सड़कों पर बैठने पर आवागमन बाधित होने के साथ ही दुर्घटना होने पर पशुओं की मृत्यु हो जाती है, जिससे पशुपालक की हानि होती हैै।

कलेक्टर ने मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, टोल फ्री नंबर 1962 जारी

      कलेक्टर ने मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई को जिला कलेक्टोरेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन के द्वारा गांव-गौठान में पहुंचकर पशु चिकित्सक पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। इसके साथ ही टीकाकरण और कृत्रिम गर्भाधान के लिए भी टीके, लिक्विड नाइट्रोजन गैस और सीमेन की व्यवस्था भी रहेगी। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1962 पर संपर्क किया जा सकता है। इस पर काल करके पशुपालक अपना पता, लोकेशन बताकर बीमार मवेशी के ईलाज के लिए मोबाइल वेटनरी यूनिट को बुला सकेंगे। पशुपालक सुबह 08 से शाम 04 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इस कॉल सेंटर से पशुपालकों को पशुधन विकास और पशु स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों की जानकारी भी दी जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *