माननीय न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा, चीफ जस्टिस,
उच्च न्यायालय छ.ग. बिलासपुर के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया
दुर्ग, सितम्बर 2023/ आज 08 सितम्बर 2023 को माननीय न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय छ.ग. बिलासपुर द्वारा वर्चुअल माध्यम से भिलाई-03 में नव निर्मित न्यायिक आवासीय कॉलोनी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा, मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय छ.ग. बिलासपुर एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष/न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुड़ी द्वारा वर्चुअल माध्यम से गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की गई। उद्घाटन के इस कार्यक्रम में मंच का संचालन, श्री आशीष डहरिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग द्वारा, माननीयों का स्वागत उद्बोधन श्रीमती नीता यादव, जिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग द्वारा तथा धन्यवाद प्रस्ताव श्री संतोष ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला न्यायालय दुर्ग द्वारा किया गया।
स्वागत उद्बोधन में श्रीमती नीता यादव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दुर्ग द्वारा वर्चुअल/भौतिक रूप से आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीयों का स्वागत करते हुए भिलाई-03 में नवनिर्मित न्यायिक आवासीय कॉलोनी के बारे में बताया कि भिलाई-03 में न्यायिक अधिकारियों हेतु 02 तथा अन्य न्यायिक कर्मचारीगण हेतु 18 आवास, इस प्रकार कुल 20 आवास का निर्माण किया गया है तथा साथ ही सामुदायिक भवन तथा खेेल के मैदान का अभूतपूर्व निर्माण किया गया है जो निश्चित ही न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु उपयोगी साबित होगा।
कार्यक्रम के अग्रशरण में माननीय गौतम भादुड़ी, न्यायमूर्ति/कार्यपालक अध्यक्ष, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि प्रायः यह देखा गया है कि अधिकारियों, कर्मचारियों हेतु मूलभूत सुविधाओं का अभाव होता है। इसी दिशा में संबंधित उच्चाधिकारियों की बैठक आयोजित किया जाकर आवासीय परिसर के निर्माण के संबंध में निर्देश प्रसारित किया गया। भिलाई-03 में नवनिर्मित न्यायिक आवासीय परिसर इसी का एक उदाहरण है, जो अपने आप में इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअल माध्यम से माननीय न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा, मुख्य न्यायाधीश, छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर, द्वारा अपने उद्बोधन में न्यायिक आवासीय परिसर का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए समस्त न्यायिक अधिकारी व कर्मचारीगणों को खुशियों की सौगात दी।