छत्तीसगढ़

पाटन में आयोजित होगा प्लेसमेंट कैम्प

 दुर्ग, सितम्बर 2023/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा सृजन  रोजगार अंतर्गत नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट का आयोजन  12 सितम्बर 2023 को समय प्रातः 10.00 बजे से शासकीय चंदुलाल चन्द्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। प्लेसमेंट में नियोजक टेक. महिन्द्रा, टेक. बुलेवार्ड टावर सी नोएडा, एयरटेल पेयमेंट बैंक टाटीबंध रायपुर, टेक्नोटास्क बिजनेस साल्यूशन प्रा.लि. भिलाई के लिए 235 लगभग पद रिक्त हैं।  
  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक श्री आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण जाति प्रमाण पत्र, अंकसूची, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड इत्यादि एवं उनकी छायाप्रति के साथ 10.30 बजे नियत स्थान एवं समय पर उपस्थित हो सकते हैं। प्लेसमेंट ड्राइव हेतु आवेदक को दिये गये गुगल लिंक  इपजण्सलध्चसंबमउमदजबंउचतमहपेजतंजपवद के माध्यम से पंजीयन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *