ग्राम पुरई के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होगा आयोजित
दुर्ग, सितम्बर 2023/ मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की घोषणा के अनुसार छत्तीसगढ़ियां ओलम्पिक वर्ष 2023-24 में 16 खेलों के आयोजन में 0 से 18, 18 से 40, 40 से अधिक आयु वाले महिला एवं पुरूष संभाग स्तर का आयोजन 15 से 17 सितम्बर 2023 तक किया जा रहा है। आयोजन में जिला दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, बालोद, खैरागढ़ छुई खदान एवं मानपुर मोहला के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी शामिल होंगे। 15 सितम्बर को 18 से 40 आयु वर्ग एवं 16 सितम्बर को 40 से अधिक आयु तथा 17 सितम्बर को 0 से 18 आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे। उक्त आयोजन 15 से 17 सितम्बर तक प्रातः 9 बजे से विकासखण्ड दुर्ग के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरई में आयोजित किया जा रहा है। खिलाड़ी अपने आयु वर्ग अनुसार अपने दल के साथ आयोजन प्रभारी श्री अशोक रिगरी के पास उपस्थिति देंगे। जिसका मोबाईल नंबर 8770527628 है।