छत्तीसगढ़

सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू ने किया शुभारंभ

प्रथम दिवस पुरुष वर्ग की प्रतिस्पर्धाएं हुई
तीनों विकासखंड और सुकमा नगर से खिलाड़ी ले रहे भाग
सुकमा 09 सितंबर 2023/जिला मुख्यालय स्थित कुम्हाररास खेल मैदान में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आज आगाज हुआ। सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।
जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में तीनों विकासखण्ड सहित सुकमा नगरीय निकाय के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसमें प्रथम दिवस पर पुरूष वर्ग के खेल आयोजित किए गए। 100 मीटर दौड़ से इस प्रतिस्पर्धा का आगाज हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि ने क्लेप देकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। श्री साहू ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अगुवाई में शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को पुनः जीवंत करने का सफल प्रयास है। जिन खेलों सेे आज की नई पीढ़ी अनजान थी, इस ओलंपिक की बदौलत बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इससे इन पारंपरिक खेलों के प्रति युवाओं का रूझान निश्चित रूप से विकसित हुआ है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को संभाग एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सुकमा जिला के साथ ही अपने परिवार जनों और गुरूजनों का नाम रोशन करने की शुभकानाएं दी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने ‘‘छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरूआत राजीव युवा मितान क्लब स्तर से हुई और इसके बाद जोन स्तर, फिर विकासखण्ड, नगरीय क्लस्टर स्तर से होते हुए जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग श्री राजेश नारा, श्री मनोज चौरसिया, श्री सत्येनद्र गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित एसडीएम सुश्री प्रीति दुर्गम, जिला खेल अधिकारी श्री वीरुपाक्ष पुराणिक और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *