जांजगीर-चांपा 09 सितम्बर 2023/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा ) में सुजुकी मोटर्स द प्लेसर (कैम्पस रिकूटमेंट पार्टनर) के द्वारा 13 सितम्बर 2023 प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा) ने बताया कि सुजुकी मोटर्स द प्लेसर (कैम्पस रिकूटमेंट पार्टनर ) की ओर से 21500 रूपये मासिक की दर से एनसीव्हीटी एवं एससीव्हीटी के विभिन्न व्यवसाय (फिटर, मैकेनिक डीजल, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्डर, इलैक्ट्रिशियन, टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल) के ऐसे प्रशिक्षणार्थी जो कि 2017 से 2023 के बीच उत्तीर्ण हुये हैं एवं जिनकी आयु 18-24 वर्ष हो आवेदन कर सकते हैं। आवेदक उक्त तिथि को प्रातः 09 बजे समस्त आवश्यक दस्तावेज (10वी, 12वीं, आईटीआई, पेन कार्ड, आधार कार्ड की मूल एवं दो छायाप्रति वर्तमान पासपोर्ट फोटो की 03 प्रति) के साथ संस्था में उपस्थित हो सकतें हैं।