राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स व छात्रों के द्वारा रैली व मानव श्रृंखला के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक
अम्बिकापुर, 11 सितम्बर 2023/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु अनेक गतिविधियों का आयोजन की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को आशा निकुंज मूक बधिर विद्यालय में स्वीप सरगुजा टीम व उपसंचालक समाज कल्याण श्री डी के राय की उपस्थिति में मतदाता जागरुकता अभियान आयोजित किया गया।
संस्था के प्राचार्य के समन्वय से संस्था के 119 दिव्यांग मूक बधिर विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया के बारे में साइन लैंग्वेज के माध्यम से मतदान की जानकारी संस्था के प्रशिक्षक द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही शत् प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता शपथ भी दिलाया गया। इस दौरान आशा निकुंज मूक बधिर विद्यालय के 45 विद्यार्थी जो 18 वर्ष से अधिक है, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु प्रपत्र 6 भरवाया गया।
इसके साथ ही सोमवार को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर में भी एनसीसी कैडेट्स व छात्रों के द्वारा रैली व मानव श्रृंखला का आयोजन कर मतदाताओं को जागरुक किया गया, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के प्रयास को प्राप्त किया जा सके।