अम्बिकापुर, 11 सितम्बर 2023/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर ने बताया कि जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 14 सितंबर 2023 को दोपहर 12ः00 बजे से जिला पंचायत सरगुजा के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। उन्होंने सर्वसम्बन्धितो को पत्र जारी कर बैठक में निर्धारित समय में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
बैठक में समग्र विकास योजना, 15 वां वित्त योजना, क्षमता विकास योजना, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जनपद विकास निधि, जिला विकास निधि, स्कूल शिक्षा मद योजना, पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण, सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र प्राधिकरण, आंतरिक विद्युतीकरण, स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना, नेशनल प्रोग्राम, एनआरएलएम, कॉपरेटिव बैंक के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही भारत सरकार 2023 बजट से संबंधित आकांक्षी जनपद, पीएम, पीव्हीटीजी डेवलपमेंट ग्रुप, न्यू एकलव्य मॉडल स्कूल, पर्यटन को बढ़ावा लगभग 50 दूरस्थ स्थलों का चिन्हांकन के कार्यों की समीक्षा तथा अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।