बीजापुर 12 सितम्बर 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। जिसमें साप्ताहिक विकास कार्यो के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली गई एवं उनको निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने वन अधिकार क्षेत्र में आने वाले देवगुड़ी, मातागुड़ी को पट्टा देने के कार्य में तेजी लाने की बात कही। वही बैगा, गुनिया एवं कृषि भूमिहीन मजदूरों के खाते मे राशि अंतरण की जानकारी लेने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिले में वजन त्यौहार को सुचारू रूप से जारी रखने, सुपोषण अभियान के तहत सभी आंगनबाड़ी एवं हितग्राहियों के घरों में पोषण बाड़ी लगाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मौसमी बीमारियों का समुचित उपचार करने, गांव में मलेरिया कि स्थिति होने पर दवाई छिड़काव, पॉजिटीव्ह होने पर दवाई मच्छरदानी का प्रयोग करने एवं संक्रमित क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का किसानों को लाभ दिलाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पंजीयन कराने के लिए जागरूकता लाने हेतु कैम्प लगाने के निर्देश दिए। जिले मे अवैध रूप से रेत परिवहन पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिए
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
13 सितम्बर को जिला चिकित्सालय में आयुष्मान भवः कार्यक्रम का होगा आयोजन
बीजापुर 12 सितम्बर 2023- आयुष्मान भवः कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ 13 सितंबर को भारत के राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपती मुर्मु के द्वारा एवं केन्द्रीय मंत्री और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्रियों की उपस्थिति में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में समस्त राज्यों से राज्यपाल्, उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री तथा संबंधित विभागों के मंत्री वर्चुअल शामिल होंगे। इसी के तहत जिला स्तर पर उद्घाटन कार्यक्रम 13 सितंबर को सुबह 11 बजे जिला अस्पताल बीजापुर एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्रों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।