दुर्ग, सितम्बर 2023/कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला पंचायत से संबंधित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर में स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा किए जा रहे डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की जानकारी ली।
कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों में हो रहे डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की जानकारी स्वच्छता दीदियों से ली और उनके कार्याे की सराहना की। स्वच्छता दीदियां द्वारा रोजाना डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का कार्य कर रही हैं। उन्होंने स्वच्छता दीदियों से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुल्क लेने और स्वच्छता दीदियों का मानदेय बढ़ाने को कहा। इस दौरान कलेक्टर ने सेग्रीगेशन वर्कशेड की जानकारी ली। अब तक कचरा ईकठ्ठा करने के लिए स्थान चिन्हित कर तीनों ब्लॉकों में कुल 381 सेग्रीकेशन वर्कशेड तैयार किए जा चुके हैं। ग्राम पंचायत सचिवों ने बताया कि घर-घर कचरा एकत्रीकरण के लिए तीनों ब्लॉकों में गारबेज ट्रायसायकल 315 उपलब्ध हैं एवं 66 गारबेज ट्रायसायकल की आवश्यकता है।
इस दौरान कलेक्टर ने फिकल स्लज ट्रिटमेंट प्लांट एवं प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना की जानकारी ली। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्विनी देवांगन ने बताया कि ग्राम पंचायत कोलिहापुरी, लिटिया एवं पतोरा को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना के लिए चयनित किया गया है।