छत्तीसगढ़

डीएलटीसी की बैठक में पर्यटन स्थलों में किए जा रहे अधोसंरचना कार्यो की समीक्षा

*पर्यटको की सुविधा के लिए निर्माणाधीन मूलभूत कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश*

*पर्यटन स्थलों को प्रोत्साहित करने प्रदर्शन बोर्ड एवं होर्डिंग्स लगाने के साथ ही सोशल मीडिया के उपयोग पर जोर*

             गौरेला पेंड्रा मरवाही, 14 सितंबर 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप नव गठित जीपीएम जिले को पर्यटन जिला के रूप में पहचान दिलाने पर्यटन स्थलों का विकास किया जा रहा है। पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रथम चरण में दस पर्यटन स्थलों- राजमेरगढ़, जालेश्वर धाम, दुर्गाधारा, ठाड़पथरा, माई का मंडप, लक्षण धारा, झोझा जल प्रपात, धनपुर, गगनई नेचर कैंप एवं समुदलाई कुंड़ में अधोसंरचना कार्य किए जा रहे है।

             कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन समिति (डीएलटीसी) की बैठक में अधोसंरचना निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्माणाधीन कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने संबंधित निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए। प्रथम चरण में चयनित सभी पर्यटन स्थलांें पर मूल भूत सुविधाओं पेयजल, शौचालय, पहंुचमार्ग, पार्किंग, फेसिंग, रैलिंग, बेरियर, सोलर लाइट, कैंटीन आदि के लिए अलग-अलग निर्माण एजेंसियों को कार्य सौंपा गया है। इसके साथ ही देशी-विदेशी पर्यटकों के ठहराने, भोजन, ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा, होमस्टे आदि की सुविधा के लिए आर्या प्रेरणा समिति जगदलपुर, विलेजवेज ट्रेवल्स अल्मोड़ा उत्तराखंड एवं होमस्टे ऑफ इंडिया उत्तम नगर नई दिल्ली का सहयोग लिया जा रहा है।

             बैठक में आर्या प्रेरणा समिति जगदलपुर द्वारा प्रस्तुतीकरण के जरिए जिले में पर्यटन विकास के तहत अब तक किए गए कार्यो की जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने स्थानीय पर्यटन समितियों का सहयोग लिया जा रहा है। इसके साथ ही साईक्लोथॉन, आरोग्यम, बाईक रैली, कार रैली, देखो हमर जीपीएम, कैंपिग का अयोजन किया गया। बैठक में जिले के पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड एवं सार्वजनिक स्थानों पर सचित्र पर्यटन स्थलों की जानकारी, पर्यटन स्थल की दूरी एवं संक्षिप्त विवरण के साथ लोकेशन प्रदर्शित करने के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया।

            बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, वन मण्डलाधिकारी श्री शशि कुमार, परियोजन निदेशक डीआरडीए श्री केपी तेंदुलकर, एसडीएम श्रीमती प्रिया गोयल एवं श्री अमित बेक, सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ सहित राजस्व, परिवहन, सिंचाई, लोक निर्माण, आरईएस, पीएमजीएसवाई, आजीविका मिशन के अधिकारियों और आर्या प्रेरणा समिति जगदलपुर, विलेजवेज ट्रेवल्स अल्मोड़ा उत्तराखंड एवं होमस्टे ऑफ इंडिया उत्तम नगर नई दिल्ली के प्रतिनिधि उपस्थित थे।we

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *