अम्बिकापुर, 14 सितंबर 2023/ कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि कृषि स्थायी समिति की बैठक समिति के सभापति श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 22 सितंबर 2023 को दोपहर 12ः00 बजे से कार्यालय बीज प्रक्रिया प्रभारी, बीज प्रक्रिया केन्द्र अजिरमा में आयोजित की गई है। उन्होंने कृषि एवं संवर्गीय विभाग के अधिकारियों से विभाग द्वारा संचालित योजना संबंधी समस्त जानकारी के साथ बैठक में समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।
उन्होंने बताया कि बैठक के मुख्य एजेंडा में विगत बैठक का पालन प्रतिवेदन एवं प्रगति की जानकारी, कृषि एवं संवर्गीय विभाग द्वारा संचालित योजनाएं, खरीफ वर्ष 2023 की समीक्षा एवं चालू रबी वर्ष 2023-24 की योजनावार प्रस्तावित कार्यक्रम, खाद, बीज भंडार वितरण की जानकारी शामिल है।