गिरदावरी, नक्शा बटांकन नवीनीकरण, ड्रोन सर्वे आदि कार्य समय सीमा में करने दिए गए निर्देश
भुईयां पोर्टल में गिरदावरी प्रविष्ठि कम होने पर दो पटवारियों को कारण बताओं नोटिस जारी
मुंगेली, सितम्बर 2023 // कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार प्रभारी अधिकारी भूअभिलेख शाखा मुंगेली द्वारा आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राजस्व निरीक्षकों की मासिक समीक्षा बैठक लिया गया। जिसमें गिरदावरी, जिन्सवार, नक्शा बटांकन एवं नवीनीकरण, स्वामित्व योजना अंतर्गत ड्रोन सर्वे का कार्य समय सीमा में पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। गिरदावरी कार्य में जिले का रैंक राज्य स्तर पर 76.78 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर है। बैठक में सभी संबंधितों को 25 सितम्बर तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। भुइयां पोर्टल में गिरदावरी प्रविष्टि की हल्कावार अवलोकन करने पर प्रविष्टि कम होने के कारण श्री आकाश चतुर्वेदानी, पटवारी प.ह.न. 09 तहसील लोरमी तथा श्री एम.ए. बेग, पटवारी प.ह.न. 05 तहसील पथरिया को कारण बताओ नोटिस देकर 03 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। प्रभारी अधिकारी ने कहा कि संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नही किये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री मुकेश कुमार वर्मा, सहा. अधी.भूअभिलेख कु. भूमिका तिवारी सहित राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।