छत्तीसगढ़

लोक तंत्र के मजबूती के लिए मताधिकार का उपयोग करना आवश्यक -कलेक्टर

राजीव गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नाटक के माध्यम से स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

कलेक्टर ने दिलाई मतदान के लिए शपथ

मुंगेली, सितम्बर 2023 // कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत आज राजीव गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय तथा ग्राम मारूकापा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली के माध्यम से किये जा रहे जागरूकता संदेश की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह भरपूर उत्साह के साथ अपने मताधिकार का निष्पक्ष और निर्भिक होकर उपयोग करें। उन्होने कहा कि हर नागरिक को स्वतंत्र और भयरहित मतदान करना चाहिए। मत देने का अधिकार बडे़ अधिकार के रूप में माने जाते है। देश के युवा मतदाता अपने मताधिकार का सदुपयोग कर एक सशक्त एवं सुशासित राष्ट्र के निर्माण में अपनी महती भूमिका अदा कर सकता है। लोक तंत्र की मजबूती के लिए मताधिकार का उपयोग आवश्यक रूप से करना चाहिए। उन्होंने ने कहा की देश का भविष्य आप युवाओं के हाथ में है।
ग्राम मारुकपा में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, लालपुर के बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश देकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। कलेक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में जिले में शत प्रतिशत मतदान हेतु लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने गांव के लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। मतदान में महिलाओं की सहभागिता बहुत जरूरी है इसलिए महिलाओं को भी मतदान करना जरूरी है। उन्होने स्कूली बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश की बेहतर प्रस्तुति के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होने नवविवाहिता बहुओं को नारियल, श्रृगार समाग्री और वरिष्ठ नागरिकों को नारियल एवं श्रीफल भेंट कर उन्हे सम्मानित कर वोट देने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की प्रत्येक नागरिक का वोट अमूल्य है। हमें वोट देने में रूचि दिखाना चाहिए। उन्होंने वोट डालने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडेय ने कहा कि पिछले चुनाव में आप के गांव से बहुत कम वोटिंग हुई थी। इस वर्ष अधिक से अधिक संख्या में वोट करें। इस अवसर पर लोरमी एसडीएम श्रीमती पावती पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं विद्यार्थीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *