छत्तीसगढ़

आगर प्राण वायु परिसर पेण्डाराकापा में कलेक्टर और एसपी ने रोपे कटहल के पौधे

हरियर मुंगेली, सुघ्घर मुंगेली के तहत क्षेत्र में किया जा रहा है सघन वृक्षारोपण

मुंगेली, सितम्बर 2023 // ‘‘हरियर मुंगेली सुघ्घर मुंगेली’’ के तहत जिला मुख्यालय के पेण्डाराकापा, फिल्टर प्लांट स्थित आगर प्राण वायु परिसर में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह द्वारा कटहल का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे जीवन यापन के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने स्कूल के सभी बच्चों को एक-एक पौधा गोद लेकर उसका संरक्षण व संवर्धन कर उनके रक्षा करने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने कहा कि हम पौधारोपण कर उसको संरक्षित करते हुए बेहतर स्वास्थ्य की उम्मीद कर सकते है। वर्तमान में विभिन्न कारणों से पर्यावरण दूषित हो रहा है। पौधों से हमारे जीवन में अनेकों लाभ मिलते है। स्वस्थ जीवन के लिए हम सभी को आगे आकर पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने सफल आयोजन के लिए स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलेफर सोसायटी के टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण बहुत जरूरी है। इसके लिए सभी को पौधारोपण कर आवश्यक रूप से देखभाल करना चाहिए। सोसायटी की टीम द्वारा पौधा रोपण के सफलतापूर्वक सात वर्ष पूर्ण होने पर केक काटकर खुशी जाहिर किया गया। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो (आईएएस), अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले, कृषक रत्न सम्मान प्राप्त श्रीकांत गोवर्धन सहित बी.आर साव स्कूल तथा कस्तूरबा और नगर पालिका स्कूल के विद्यार्थीगण सहित गणमान्य नागरिक, नगर पालिका परिषद के पार्षदगण, वरिष्ठ नागरिक एवं पत्रकारगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *